{"_id":"697922747a2a7afbba0f6c3f","slug":"trials-for-the-cricket-tournament-will-be-held-tomorrow-in-sector-9-karnal-news-c-18-knl1018-832666-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कल सेक्टर-9 में होंगे ट्रायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कल सेक्टर-9 में होंगे ट्रायल
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। अखिल भारतीय सिविल सेवा की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल 29 जनवरी को सेक्टर-9 में बने क्रिकेट मैदान में सुबह 10 बजे शुरू होगा।
जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2026 का आयोजन आगामी 17 से 26 फरवरी तक दिल्ली में किया जा रहा है। ट्रायल के लिए विभाग की ओर से तीन कोच मुनीष कुमार क्रिकेट प्रशिक्षक भिवानी से बैटिंग, अनिल कृष्ण पलवल से बॉलिंग और देवेंद्र सिंह पानीपत से नियुक्त किए गए है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक और उत्कृष्ट खिलाड़ी जो सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं, वे इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में आने-जाने और प्रतियोगिता में भाग लेने का यात्रा संबंधित खिलाड़ी का व्यव विभाग वहन करेगा। इच्छुक खिलाड़ियों को अपने विभागीय कार्यालय से यह प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा कि वे संबंधित विभाग में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार रक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी के वर्दीधारी कर्मी, स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी, दिहाड़ी एवं कैजुअल श्रमिक, अस्थायी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तथा नए भर्ती हुए कर्मचारी, जिन्होंने नियमित सेवा में छह महीने से कम समय पूरा किया हो, वे कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे।
Trending Videos
करनाल। अखिल भारतीय सिविल सेवा की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल 29 जनवरी को सेक्टर-9 में बने क्रिकेट मैदान में सुबह 10 बजे शुरू होगा।
जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2026 का आयोजन आगामी 17 से 26 फरवरी तक दिल्ली में किया जा रहा है। ट्रायल के लिए विभाग की ओर से तीन कोच मुनीष कुमार क्रिकेट प्रशिक्षक भिवानी से बैटिंग, अनिल कृष्ण पलवल से बॉलिंग और देवेंद्र सिंह पानीपत से नियुक्त किए गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इच्छुक और उत्कृष्ट खिलाड़ी जो सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं, वे इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में आने-जाने और प्रतियोगिता में भाग लेने का यात्रा संबंधित खिलाड़ी का व्यव विभाग वहन करेगा। इच्छुक खिलाड़ियों को अपने विभागीय कार्यालय से यह प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा कि वे संबंधित विभाग में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार रक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी के वर्दीधारी कर्मी, स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी, दिहाड़ी एवं कैजुअल श्रमिक, अस्थायी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तथा नए भर्ती हुए कर्मचारी, जिन्होंने नियमित सेवा में छह महीने से कम समय पूरा किया हो, वे कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे।