{"_id":"696408b782f369a99e0f54b2","slug":"two-accused-arrested-for-two-wheeler-theft-karnal-news-c-18-knl1018-821198-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दोपहिया वाहन चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दोपहिया वाहन चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। शनिवार शाम को थाना शहर पुलिस की टीम ने जांच अधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सूचना के आधार पर शाहपुर निवासी कृष्ण कुमार को पश्चिमी यमुना नहर बाईपास क्षेत्र से काबू किया। आरोपी से एक चोरी की बाइक बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने ये बाइक कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर-16 से चोरी की थी। वहीं सालवन पुलिस चौकी टीम ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सालवन निवासी राजू को उसके गांव से ही काबू किया है। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी ने शनिवार को सालवन गांव से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संवाद
Trending Videos