{"_id":"6924c5812aa0e93a460aaeb4","slug":"two-players-won-medals-in-the-canoeing-competition-karnal-news-c-18-knl1018-787127-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दो खिलाड़ियों ने कैनोइंग प्रतियोगिता में जीते पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दो खिलाड़ियों ने कैनोइंग प्रतियोगिता में जीते पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। बिलासपुर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जल तरंग महोत्सव में जिले के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक गोविंद सागर झील बिलासपुर में किया गया था।
गुरु गोरख नाम वॉटर क्लब की ओर से कुल नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अंकित ने कैनोइंग के-1 की 500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। युवराज ने कैनोइंग के-2 में कांस्य पदक अपने नाम किया। कोच प्रवीण कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और पिछले दो महीनों में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर काफी पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। इस समय भी कुल पांच खिलाड़ी विष्णुपुरी नांदेड़, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गए हुए हैं। प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा होगा, उसको वर्ष 2026 में होने वाली एशियाई खेलों के लिए चुना जाएगा।
Trending Videos
करनाल। बिलासपुर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जल तरंग महोत्सव में जिले के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक गोविंद सागर झील बिलासपुर में किया गया था।
गुरु गोरख नाम वॉटर क्लब की ओर से कुल नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अंकित ने कैनोइंग के-1 की 500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। युवराज ने कैनोइंग के-2 में कांस्य पदक अपने नाम किया। कोच प्रवीण कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और पिछले दो महीनों में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर काफी पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। इस समय भी कुल पांच खिलाड़ी विष्णुपुरी नांदेड़, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गए हुए हैं। प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा होगा, उसको वर्ष 2026 में होने वाली एशियाई खेलों के लिए चुना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन