{"_id":"691e1d01a7972b32c402deec","slug":"attention-chandigarh-two-accused-from-punjab-arrested-with-5-kg-of-poppy-husk-kurukshetra-news-c-18-1-knl1010-783857-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ के ध्यानार्थ : पांच किलो चूरापोस्त संग पंजाब के दो आरोपियों को किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ के ध्यानार्थ : पांच किलो चूरापोस्त संग पंजाब के दो आरोपियों को किया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लाडवा। अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में मालक सिंह व बलियारा सिंह वासी जिला पटियाला पंजाब को काबू कर उनके कब्ज़ा से पांच किलो 250 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। अपराध अन्वेषण शाखा टीम पिहोवा बस अड्डे के पास मौजूद थी।
गुप्त सूचना मिली कि मालक सिंह व बलियारा सिंह वासी मैस जिला पटियाला पंजाब का ट्रक चलाने का काम करते हैं। जो ट्रक में माल लोड करके मध्यप्रदेश व राजस्थान जाते हैं और लौटते समय अपने ट्रक में भारी मात्रा में डोडा/चूरारापोस्त लेकर आते हैं। आज भी आरोपी अपने ट्रक में भारी मात्रा में डोडा/चूरारापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से पिहोवा होते हुए पंजाब जाएंगे। टीम ने मुर्तजापुर के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। तभी एक ट्रक दिखाई दिया, जिसकी तलाश ली तो उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ। ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को भी काबू कर लिया।
Trending Videos
गुप्त सूचना मिली कि मालक सिंह व बलियारा सिंह वासी मैस जिला पटियाला पंजाब का ट्रक चलाने का काम करते हैं। जो ट्रक में माल लोड करके मध्यप्रदेश व राजस्थान जाते हैं और लौटते समय अपने ट्रक में भारी मात्रा में डोडा/चूरारापोस्त लेकर आते हैं। आज भी आरोपी अपने ट्रक में भारी मात्रा में डोडा/चूरारापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से पिहोवा होते हुए पंजाब जाएंगे। टीम ने मुर्तजापुर के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। तभी एक ट्रक दिखाई दिया, जिसकी तलाश ली तो उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ। ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को भी काबू कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन