{"_id":"691f77628a809d3df4088406","slug":"work-affected-due-to-non-arrival-of-internship-students-in-roadways-workshop-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145670-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: रोडवेज वर्कशॉप में इंटर्नशिप छात्रों के नहीं आने से काम प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: रोडवेज वर्कशॉप में इंटर्नशिप छात्रों के नहीं आने से काम प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। रोडवेज वर्कशॉप में इंटर्नशिप करने वाले छात्र दो दिन से वर्कशॉप में नहीं आ रहे। छात्रों के काम पर न आने से वर्कशॉप में बसों की सर्विस का काम प्रभावित हो रहा है। वर्कशॉप में पक्के कर्मचारियों की कमी है।
विभाग में करीब 44 छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। इनके कंधों पर ही वर्कशॉप की कमान है। दो माह से इंटर्नशिप का पैसा न आने से छात्र खफा हैं। रोडवेज वर्कशॉप में रोजाना आठ से 10 बसों की सर्विस होती है। ऐसे में काम प्रभावित हो रहा है। वर्कशॉप मैनेजर अश्वनी ने बताया कि छात्रों के इंटर्नशिप के पैसों में कुछ समय पहले बढ़ोतरी हुई थी। बढ़े हुए पैसे न आने से कुछ छात्र ड्यूटी पर नहीं आ रहे।
Trending Videos
विभाग में करीब 44 छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। इनके कंधों पर ही वर्कशॉप की कमान है। दो माह से इंटर्नशिप का पैसा न आने से छात्र खफा हैं। रोडवेज वर्कशॉप में रोजाना आठ से 10 बसों की सर्विस होती है। ऐसे में काम प्रभावित हो रहा है। वर्कशॉप मैनेजर अश्वनी ने बताया कि छात्रों के इंटर्नशिप के पैसों में कुछ समय पहले बढ़ोतरी हुई थी। बढ़े हुए पैसे न आने से कुछ छात्र ड्यूटी पर नहीं आ रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन