{"_id":"697bb76aba8e6b125607091e","slug":"cleaning-work-started-in-sector-17-of-dharamnagari-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-149323-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: धर्मनगरी के सेक्टर 17 में शुरू हुआ सफाई कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: धर्मनगरी के सेक्टर 17 में शुरू हुआ सफाई कार्य
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। सेक्टर-17 में सफाई करते हुए कर्मी। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी का हार्ट कहे जाने वाले सेक्टर 17 से अब कचरा हट पाएगा। इसके लिए हुडा विभाग की ओर से न केवल सफाई का ठेका दिया गया है बल्कि सफाई कार्य शुरू कराने के लिए टीम भी उतार दी है। वीरवार को सफाई कार्य शुरू हुआ जिसके बाद लोगों को उम्मीद जगी कि सेक्टर अब कुछ स्वच्छ हो पाएगा।
पिछले कई वर्षों से सेक्टर में सफाई कार्य ठप चल रहा था। हालांकि दो साल तक हम फाउंडेशन की ओर से यह कार्य किया गया लेकिन ठेका पूरा होने के बाद करीब आठ माह से सफाई व्यवस्था बदहाल थी। सेक्टर कचरे के ढेर में तब्दील होने लगा था। जब इसकी शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंचने लगीं तो नप ने यह कार्य अपने अधीन लेने के प्रयास किए थे लेकिन हुडा विभाग ने बाद में यह अपने पास ही रखा। लंबी जद्दोजहद के बाद हुडा विभाग ने सेक्टर की सफाई का काम सौंपा तो यह कार्य भी शुरू हो पाया।
सेक्टर में जहां 97 एससीओ हैं, वहीं करीब 250 बूथ हैं। इन सभी से करीब साढ़े 12 लाख रुपये गार्बेज चार्ज भी वसूला जा रहा है लेकिन स्वच्छता पूरी तरह से बदहाल थी। लोगों में रोष पनप रहा था और मामला मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच गया था।
नप ईओ राजेश कुमार का कहना है कि सेक्टर की सफाई का कार्य हुडा विभाग खुद ही करवा रहा है।
Trending Videos
पिछले कई वर्षों से सेक्टर में सफाई कार्य ठप चल रहा था। हालांकि दो साल तक हम फाउंडेशन की ओर से यह कार्य किया गया लेकिन ठेका पूरा होने के बाद करीब आठ माह से सफाई व्यवस्था बदहाल थी। सेक्टर कचरे के ढेर में तब्दील होने लगा था। जब इसकी शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंचने लगीं तो नप ने यह कार्य अपने अधीन लेने के प्रयास किए थे लेकिन हुडा विभाग ने बाद में यह अपने पास ही रखा। लंबी जद्दोजहद के बाद हुडा विभाग ने सेक्टर की सफाई का काम सौंपा तो यह कार्य भी शुरू हो पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर में जहां 97 एससीओ हैं, वहीं करीब 250 बूथ हैं। इन सभी से करीब साढ़े 12 लाख रुपये गार्बेज चार्ज भी वसूला जा रहा है लेकिन स्वच्छता पूरी तरह से बदहाल थी। लोगों में रोष पनप रहा था और मामला मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच गया था।
नप ईओ राजेश कुमार का कहना है कि सेक्टर की सफाई का कार्य हुडा विभाग खुद ही करवा रहा है।

कुरुक्षेत्र। सेक्टर-17 में सफाई करते हुए कर्मी। संवाद