{"_id":"697bbd8aac008f52000b742b","slug":"under-the-guise-of-selling-a-plot-the-police-defrauded-the-spo-of-lakhs-of-rupees-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-149317-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: प्लाॅट बेचने की आड़ में पुलिस एसपीओ को लगाई लाखों की चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: प्लाॅट बेचने की आड़ में पुलिस एसपीओ को लगाई लाखों की चपत
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्लाॅट बेचने की आड़ में सेवानिवृत्त सूबेदार व पुलिस एसपीओ को लाखों की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस के पास मामला पहुंचने पर जांच शुरू हुई।
कल्याण नगर की रहने वाली कृष्णा देवी की शिकायत के मुताबिक उनके पति ओमप्रकाश सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल पुलिस में बतौर एसपीओ नियुक्त हैं। उन्होंने सहीदा बेगम और उसके पति रहीस अहमद निवासी मिर्जापुर से करीब 263 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट में पुराना मकान भी बना हुआ था। उन्होंने आरोपी से रजिस्ट्री करवाई और प्लॉट का कब्जा भी ले लिया लेकिन बाद में उनको पता चला कि यही प्लॉट पहले ही दर्शनी देवी और सतीश कुमार ने किसी दूसरे को बेच रखा है। उनके पास दूसरी रजिस्ट्री की कॉपी भी है जिसमें प्लॉट नंबर वही है।
उन्होंने आरोपियों से जब इस संबंध में बातचीत की और रुपये वापस दिए जाने को कहा तो धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कल्याण नगर की रहने वाली कृष्णा देवी की शिकायत के मुताबिक उनके पति ओमप्रकाश सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल पुलिस में बतौर एसपीओ नियुक्त हैं। उन्होंने सहीदा बेगम और उसके पति रहीस अहमद निवासी मिर्जापुर से करीब 263 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट में पुराना मकान भी बना हुआ था। उन्होंने आरोपी से रजिस्ट्री करवाई और प्लॉट का कब्जा भी ले लिया लेकिन बाद में उनको पता चला कि यही प्लॉट पहले ही दर्शनी देवी और सतीश कुमार ने किसी दूसरे को बेच रखा है। उनके पास दूसरी रजिस्ट्री की कॉपी भी है जिसमें प्लॉट नंबर वही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोपियों से जब इस संबंध में बातचीत की और रुपये वापस दिए जाने को कहा तो धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है।