{"_id":"697bbe2901d4d33367024922","slug":"now-the-fear-of-gas-leakage-and-fire-is-over-smart-lpg-and-fire-safety-system-will-become-a-protective-shield-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-149319-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: अब गैस लीकेज और आग से डर खत्म, स्मार्ट एलपीजी एंड फायर सेफ्टी सिस्टम बनेगा सुरक्षा कवच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: अब गैस लीकेज और आग से डर खत्म, स्मार्ट एलपीजी एंड फायर सेफ्टी सिस्टम बनेगा सुरक्षा कवच
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। नवाचार के बारे में जानकारी देते विद्यार्थी और शिक्षक। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र/ शाहाबाद। जिले के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्योड़ा के 11वीं कक्षा के छात्र रविंदर और शिव कुमार ने विज्ञान और तकनीक का बेहतरीन उपयोग करते हुए एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जो गैस लीकेज और आग जैसी जानलेवा घटनाओं को समय रहते रोक सकता है। उनके इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट का नाम ''स्मार्ट एलपीजी लीक एंड और फायर सेफ्टी सिस्टम विद एसएमएस/कॉल अलर्ट एंड एसएमएस ओवरराइड'' है।
छात्र रविंदर ने बताया कि यह आर्डूइनो आधारित स्मार्ट सिस्टम खासतौर पर आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सिस्टम में एमक्यू-पांच गैस सेंसर लगाया गया है, जो एलपीजी गैस के रिसाव को तुरंत पहचान लेता है। वहीं फ्लेम सेंसर आग लगने की शुरुआत को पकड़ लेता है। जैसे ही कोई खतरा सामने आता है, सिस्टम बिना किसी देरी के अपने आप काम करना शुरू कर देता है।
छात्र शिव कुमार ने बताया कि खतरे की स्थिति में गैस वॉल्व अपने आप बंद हो जाता है जिससे गैस का फैलाव रुक जाता है। साथ ही आग की स्थिति में स्प्रिंकलर चालू होकर आग बुझाने का काम करता है। कमरे में जमा गैस को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन शुरू हो जाता है और करीब तीन सेकेंड के बाद बिजली सप्लाई कट कर दी जाती है, ताकि किसी चिंगारी से बड़ा हादसा न हो सके। यह प्रोजेक्ट घरों, रसोईघरों, होटलों और छोटी फैक्ट्रियों में गैस विस्फोट और आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। छात्रों ने यह नवाचार फिजिक्स प्रवक्ता राजेश कुमार और केमिस्ट्री प्रवक्ता संजय ग्रोवर के मार्गदर्शन में किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित विज्ञान सम्मेलन में प्रदर्शित इस मॉडल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
घर से बाहर होने पर कर सकते हैं रिमोट कंट्रोल
छात्र रविंदर ने बताया कि इस सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसमें लगा जीएसएम मॉड्यूल तुरंत मोबाइल पर एसएमएस और कॉल अलर्ट भेजता है जिससे घर से दूर होने पर भी व्यक्ति को खतरे की जानकारी मिल जाती है। हालात सामान्य होने पर सिस्टम स्वयं रिकवर होकर सामान्य स्थिति में लौट आता है। इसके अलावा यूजर एसएमएस के जरिये ओपन, क्लोज, स्टेटस और रीसेट जैसे कमांड भेजकर सिस्टम को रिमोट कंट्रोल भी कर सकता है। तीन रंगों की एलईडी लाइट्स लाल (खतरा), पीली (बिजली स्थिति) और हरी (सुरक्षित) से सिस्टम की स्थिति साफ तौर पर समझ में आ जाती है।
Trending Videos
छात्र रविंदर ने बताया कि यह आर्डूइनो आधारित स्मार्ट सिस्टम खासतौर पर आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सिस्टम में एमक्यू-पांच गैस सेंसर लगाया गया है, जो एलपीजी गैस के रिसाव को तुरंत पहचान लेता है। वहीं फ्लेम सेंसर आग लगने की शुरुआत को पकड़ लेता है। जैसे ही कोई खतरा सामने आता है, सिस्टम बिना किसी देरी के अपने आप काम करना शुरू कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र शिव कुमार ने बताया कि खतरे की स्थिति में गैस वॉल्व अपने आप बंद हो जाता है जिससे गैस का फैलाव रुक जाता है। साथ ही आग की स्थिति में स्प्रिंकलर चालू होकर आग बुझाने का काम करता है। कमरे में जमा गैस को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन शुरू हो जाता है और करीब तीन सेकेंड के बाद बिजली सप्लाई कट कर दी जाती है, ताकि किसी चिंगारी से बड़ा हादसा न हो सके। यह प्रोजेक्ट घरों, रसोईघरों, होटलों और छोटी फैक्ट्रियों में गैस विस्फोट और आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। छात्रों ने यह नवाचार फिजिक्स प्रवक्ता राजेश कुमार और केमिस्ट्री प्रवक्ता संजय ग्रोवर के मार्गदर्शन में किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित विज्ञान सम्मेलन में प्रदर्शित इस मॉडल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
घर से बाहर होने पर कर सकते हैं रिमोट कंट्रोल
छात्र रविंदर ने बताया कि इस सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसमें लगा जीएसएम मॉड्यूल तुरंत मोबाइल पर एसएमएस और कॉल अलर्ट भेजता है जिससे घर से दूर होने पर भी व्यक्ति को खतरे की जानकारी मिल जाती है। हालात सामान्य होने पर सिस्टम स्वयं रिकवर होकर सामान्य स्थिति में लौट आता है। इसके अलावा यूजर एसएमएस के जरिये ओपन, क्लोज, स्टेटस और रीसेट जैसे कमांड भेजकर सिस्टम को रिमोट कंट्रोल भी कर सकता है। तीन रंगों की एलईडी लाइट्स लाल (खतरा), पीली (बिजली स्थिति) और हरी (सुरक्षित) से सिस्टम की स्थिति साफ तौर पर समझ में आ जाती है।

कुरुक्षेत्र। नवाचार के बारे में जानकारी देते विद्यार्थी और शिक्षक। संवाद

कुरुक्षेत्र। नवाचार के बारे में जानकारी देते विद्यार्थी और शिक्षक। संवाद

कुरुक्षेत्र। नवाचार के बारे में जानकारी देते विद्यार्थी और शिक्षक। संवाद