सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Conspiracy to blow up police station in Kurukshetra: Kulbir Sidhu, based in England, hatched plan

सरकारी भवन उड़ाने की साजिश: ग्रेनेड के साथ पकड़े दो आरोपी पकड़े, पूछताछ में खुलासा-एडवांस में मिले थे 24 हजार

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल/कुरुक्षेत्र Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 22 Oct 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने ग्रेनेड के साथ पकड़े गए संदीप और गुरविंदर के साथ कुलबीर सिद्धू और साहिल को भी इस केस में आरोपी बनाया है। दोनों विदेशी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है।

Conspiracy to blow up police station in Kurukshetra: Kulbir Sidhu, based in England, hatched plan
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुरुक्षेत्र में सरकारी भवन को उड़ाने की साजिश अमेरिका में बैठे एक गैंगस्टर के इशारे पर रची गई थी। ग्रेनेड के साथ सात अक्तूबर को पकड़े गए दो आरोपियों संदीप और गुरविंदर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। इस साजिश को अंजाम देने के लिए 24 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे। काम पूरा होने पर बड़ी रकम का वादा भी किया गया था। हालांकि साजिश के सफल होने से पहले ही दोनों आरोपी पकड़ लिए गए। इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में विदेश में बैठे दो साजिशकर्ता पकड़ से बाहर हैं।

Trending Videos


इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीआईए-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के अनुसार, टीम ने 7 अक्तूबर को गांव मुर्तजापुर रकबे, नेशनल हाईवे-152D के पास से गुरविंदर उर्फ गग्गू (19), निवासी शशा गुजरान, और संदीप (22), हाल निवासी जिला पटियाला को ग्रेनेड और बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर कैथल के गांव सिंही निवासी सुरेश कुमार और पटियाला के विशु को भी पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि यमुनानगर के रहने वाले एक गैंगस्टर ने अमेरिका में बैठकर कुरुक्षेत्र में दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। साजिश को सफल बनाने के लिए एक और गैंगस्टर से मदद मांगी गई थी। इसके आधार पर स्थानीय गुर्गों को शामिल कर प्लान को आगे बढ़ाया। सीआईए की टीम ने फिलहाल ग्रेनेड के साथ पकड़े गए संदीप और गुरविंदर के साथ दो विदेशी गैंगस्टरों को भी आरोपी बनाया है।

गुरविंदर और संदीप अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में थे। उन्हीं के निर्देश पर वे ग्रेनेड लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे थे। उन्हें लक्ष्य की सटीक की जानकारी बाद में दी जानी थी। विदेश में बैठा गैगस्टरों का यही गिरोह जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हैंड ग्रेनेड से हमले में भी शामिल बताया जा रहा है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

ग्रेनेड लेने गया था विशु
सीआईए-2 इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि विशु और संदीप आपस में दोस्त हैं। ग्रेनेड लाने के लिए दोनों पठानकोट के पास तक गए थे। उन्हें ग्रेनेड उठाने के लिए एक गैंगस्टर का फोन आया, जिसने फोटो और लोकेशन भेजी थी। इस मामले में पुलिस ने 13 अक्तूबर को गिरफ्तार सुरेश कुमार उर्फ बियो को एक देसी पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। सुरेश कुमार का काम गुरविंदर और संदीप को हथियार उपलब्ध कराना था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed