{"_id":"68f84b70eeb94d95b70b3096","slug":"conspiracy-to-blow-up-police-station-in-kurukshetra-kulbir-sidhu-based-in-england-hatched-plan-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकारी भवन उड़ाने की साजिश: ग्रेनेड के साथ पकड़े दो आरोपी पकड़े, पूछताछ में खुलासा-एडवांस में मिले थे 24 हजार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सरकारी भवन उड़ाने की साजिश: ग्रेनेड के साथ पकड़े दो आरोपी पकड़े, पूछताछ में खुलासा-एडवांस में मिले थे 24 हजार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल/कुरुक्षेत्र
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 22 Oct 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
कुरुक्षेत्र पुलिस ने ग्रेनेड के साथ पकड़े गए संदीप और गुरविंदर के साथ कुलबीर सिद्धू और साहिल को भी इस केस में आरोपी बनाया है। दोनों विदेशी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुरुक्षेत्र में सरकारी भवन को उड़ाने की साजिश अमेरिका में बैठे एक गैंगस्टर के इशारे पर रची गई थी। ग्रेनेड के साथ सात अक्तूबर को पकड़े गए दो आरोपियों संदीप और गुरविंदर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। इस साजिश को अंजाम देने के लिए 24 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे। काम पूरा होने पर बड़ी रकम का वादा भी किया गया था। हालांकि साजिश के सफल होने से पहले ही दोनों आरोपी पकड़ लिए गए। इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में विदेश में बैठे दो साजिशकर्ता पकड़ से बाहर हैं।

Trending Videos
इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीआईए-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के अनुसार, टीम ने 7 अक्तूबर को गांव मुर्तजापुर रकबे, नेशनल हाईवे-152D के पास से गुरविंदर उर्फ गग्गू (19), निवासी शशा गुजरान, और संदीप (22), हाल निवासी जिला पटियाला को ग्रेनेड और बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर कैथल के गांव सिंही निवासी सुरेश कुमार और पटियाला के विशु को भी पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि यमुनानगर के रहने वाले एक गैंगस्टर ने अमेरिका में बैठकर कुरुक्षेत्र में दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। साजिश को सफल बनाने के लिए एक और गैंगस्टर से मदद मांगी गई थी। इसके आधार पर स्थानीय गुर्गों को शामिल कर प्लान को आगे बढ़ाया। सीआईए की टीम ने फिलहाल ग्रेनेड के साथ पकड़े गए संदीप और गुरविंदर के साथ दो विदेशी गैंगस्टरों को भी आरोपी बनाया है।
गुरविंदर और संदीप अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में थे। उन्हीं के निर्देश पर वे ग्रेनेड लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे थे। उन्हें लक्ष्य की सटीक की जानकारी बाद में दी जानी थी। विदेश में बैठा गैगस्टरों का यही गिरोह जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हैंड ग्रेनेड से हमले में भी शामिल बताया जा रहा है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
ग्रेनेड लेने गया था विशु
सीआईए-2 इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि विशु और संदीप आपस में दोस्त हैं। ग्रेनेड लाने के लिए दोनों पठानकोट के पास तक गए थे। उन्हें ग्रेनेड उठाने के लिए एक गैंगस्टर का फोन आया, जिसने फोटो और लोकेशन भेजी थी। इस मामले में पुलिस ने 13 अक्तूबर को गिरफ्तार सुरेश कुमार उर्फ बियो को एक देसी पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। सुरेश कुमार का काम गुरविंदर और संदीप को हथियार उपलब्ध कराना था।