{"_id":"68f8e3a0fd69c459810d91b0","slug":"criminal-arrested-with-630-grams-of-smack-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-125906-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 6.30 ग्राम स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: 6.30 ग्राम स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- पहले संरक्षित पशुओं और उनके मांस की करता था तस्करी
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने पांवटा रोड पर जिला पंचायत के बैरियर के पास से खुशहालपुर निवासी सादिक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 6.30 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पहले संरक्षित पशुओं और उनके मांस की तस्करी करता था।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पांवटा रोड पर जिला पंचायत के बैरियर के पास जांच शुरू की गई। इस दौरान एक युवक धर्मावाला की ओर से आता दिखाई दिया। जैसे ही उसकी नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ी वह वापस जाने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 6.30 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर से स्मैक खरीदकर लाया था। उसे व्यक्ति का नाम नहीं पता है। उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। मजदूरी के रुपयों से घर नहीं चल रहा था तो वह स्मैक बेचने लगा। वह राह चलते लोगों और स्कूल के बच्चाें को स्मैक बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
22 की उम्र में 11 मुकदमे
विकासनगर। स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी सादिक की उम्र 22 वर्ष है। उस पर सहसपुर कोतवाली में गो संरक्षण अधिनियम, जानवर को मारने, आर्म्स एक्ट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के 11 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में आरोपी पर गो संरक्षण अधिनियम के तहत पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। वह लगातार तीन वर्षों तक संरक्षित पशुओं और उनके मांस की तस्करी करता रहा। उसके बाद हथियार भी रखने लगा। फिर चोरी करने लगा। पुलिस ने पिछली बार वर्ष 2024 में आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा था। वर्ष 2024 में उसने एक संरक्षित पशु की भी हत्या की थी। सहसपुर कोतवाली पुलिस कम उम्र में जरायम पेशे की राह पकड़ने वाले सादिक की कुंडली खंगाल रही है।
Trending Videos
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने पांवटा रोड पर जिला पंचायत के बैरियर के पास से खुशहालपुर निवासी सादिक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 6.30 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पहले संरक्षित पशुओं और उनके मांस की तस्करी करता था।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पांवटा रोड पर जिला पंचायत के बैरियर के पास जांच शुरू की गई। इस दौरान एक युवक धर्मावाला की ओर से आता दिखाई दिया। जैसे ही उसकी नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ी वह वापस जाने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 6.30 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर से स्मैक खरीदकर लाया था। उसे व्यक्ति का नाम नहीं पता है। उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। मजदूरी के रुपयों से घर नहीं चल रहा था तो वह स्मैक बेचने लगा। वह राह चलते लोगों और स्कूल के बच्चाें को स्मैक बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 की उम्र में 11 मुकदमे
विकासनगर। स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी सादिक की उम्र 22 वर्ष है। उस पर सहसपुर कोतवाली में गो संरक्षण अधिनियम, जानवर को मारने, आर्म्स एक्ट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के 11 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में आरोपी पर गो संरक्षण अधिनियम के तहत पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। वह लगातार तीन वर्षों तक संरक्षित पशुओं और उनके मांस की तस्करी करता रहा। उसके बाद हथियार भी रखने लगा। फिर चोरी करने लगा। पुलिस ने पिछली बार वर्ष 2024 में आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा था। वर्ष 2024 में उसने एक संरक्षित पशु की भी हत्या की थी। सहसपुर कोतवाली पुलिस कम उम्र में जरायम पेशे की राह पकड़ने वाले सादिक की कुंडली खंगाल रही है।

कमेंट
कमेंट X