Uttarakhand News: बरेली के भाजपा सांसद गंगवार के अपमानजनक वीडियो का मामला पहुंचा हरिद्वार, मुकदमा दर्ज
बरेली के भाजपा सांसद गंगवार के अपमानजनक वीडियो का मामला हरिद्वार पहुंचा। मामले में मुकदमा दर्ज हो गया।
विस्तार
बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो हरिद्वार के एक होटल में बनाए जाने की बात सामने आने के बाद बरेली से जीरो एफआईआर दर्ज कर शहर कोतवाली में ट्रांसफर की गई है। हरिद्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र निवासी दुष्यंत गंगवार सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के भतीजे हैं। बरेली पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि बहेड़ी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति आराम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। आरोप है कि इस वीडियो में सांसद और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
होटल की पहचान और सीसीटीवी फुटेज की जांच
दुष्यंत ने बताया कि संबंधित वीडियो हरिद्वार के एक होटल में बनाया गया था और इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वीडियो के जरिए सांसद की छवि धूमिल करने और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई है।
तहरीर के आधार पर बरेली पुलिस ने पहले जीरो एफआईआर दर्ज की, इसके बाद मामला हरिद्वार स्थानांतरित किया गया। बरेली से केस ट्रांसफर होने के बाद एसपी सिटी पंकज गैरोला के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं...Dehradun: युवक ने खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा...पासवर्ड, माफी और पिता के नाम भावुक संदेश
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब वीडियो के स्रोत, संबंधित होटल की पहचान और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लोगों से जल्द पूछताछ की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X