सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Crime News Murdered in Udham Singh Nagar body burnt in Shyampur lover and two others arrested

Haridwar: उधमसिंह नगर में हत्या, पहचान मिटाने के लिए श्यामपुर में डीजल से जलाया शव, प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 24 Oct 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस और सीआईयू ने श्यामपुर में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझा दी। उधमसिंह नगर में महिला की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने श्यामपुर में डीजल से शव को जला दिया।

Uttarakhand Crime News Murdered in Udham Singh Nagar body burnt in Shyampur lover and two others arrested
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लातश की गुत्थी आखिरकार हरिद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम ने सुलझा ली।  पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए मृतिका सीमा खातून के प्रेमी सलमान और एक महिला मेहरुन्निशा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रेम संबंधों के विवाद में ड्रग तस्करी में शामिल रही मेहरुन्निशा की मदद से सीमा की गला दबाकर हत्या की थी, जबकि पहचान छिपाने के लिए शव को श्यामपुर में लाकर डीजल डालकर जला दिया था।

Trending Videos


शुक्रवार को एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि आरोपी सलमान उधमसिंह नगर का रहने वाला है, जिसने अपनी प्रेमिका सीमा खातून की गला दबाकर हत्या कर दी थी। सलमान अब किसी और से शादी करना चाहता था, जिससे सीमा नाराज रहती थी और अक्सर उससे झगड़ा करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


17 अक्तूबर की शाम दोनों के बीच ट्रक के अंदर विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान ने एक महिला साथी की मदद से सीमा का गला दबा दिया। इसके बाद दोनों शव को ट्रक में रखकर हरिद्वार लेकर आए और श्यामपुर के पास एक खाली प्लॉट में शव पर डीजल डालकर आग लगा दी। घटना 18 अक्तूबर को सामने आई, जब ग्राम गाजीवाली के पास हाईवे किनारे एक महिला का अधजला शव मिला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच के लिए कई टीमों का गठन किया।

महिला ने हत्या की बात कबूली

सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में जांच टीमों ने लगभग 300 से 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एएनपीआर कैमरों की मदद से एक सफेद कंटेनर ट्रक संदिग्ध पाया गया। सुराग उधमसिंह नगर तक पहुंचे, जहां एक महिला सीमा खातून की गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया जिसे मृतका के साथ आखिरी बार देखा गया था। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली और पूरा घटनाक्रम बताया। महिला ने बताया कि सीमा खातून ने पहले उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में जेल भिजवाया था, जिससे वह रंजिश रखती थी। सलमान और सीमा के बीच पहले से प्रेम संबंध थे लेकिन सलमान किसी और से विवाह करना चाहता था। इसी बात पर सीमा और सलमान के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने मिलकर सीमा की हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने 23 अक्तूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल का जरीकेन भी बरामद हुआ। आरोपी महिला मेहरुन्निशा पत्नी स्व. नासिर (53) निवासी मझरा लक्ष्मीपुर को पहले ही हिरासत में ले लिया था। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं...Dehradun: युवक ने खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा...पासवर्ड, माफी और पिता के नाम भावुक संदेश

 हत्याकांड के पर्दाफाश में सीआईयू हरिद्वार और थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट (प्रभारी सीआईयू), मनोज शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर), उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, नवीन चौहान, हेडकांस्टेबल मनमोहन सिंह, देशराज, और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed