{"_id":"68fa4e2f17105d691f0de15c","slug":"uttarakhand-adventure-sports-set-to-boost-tourism-industry-this-winter-with-helicopter-skiing-for-first-time-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: शीतकाल में साहसिक खेलों से पर्यटन उद्योग को गरम करने की तैयारी, पहली बार हेलिकॉप्टर से होगी स्कीइंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: शीतकाल में साहसिक खेलों से पर्यटन उद्योग को गरम करने की तैयारी, पहली बार हेलिकॉप्टर से होगी स्कीइंग
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
चारधाम यात्रा में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन छह माह चलने वाली यात्रा के बाद पर्यटन उद्योग का पहिया थम न जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार साहसिक खेलों के साथ शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही है।
स्कीइंग
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
चारधाम यात्रा के बाद शीतकाल में साहसिक खेलों से पर्यटन उद्योग को गरम की तैयारी चल रही है। पहली बार हेलिकॉप्टर से स्कीइंग कराने की कवायद भी चल रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, पर्वतारोहण, अल्ट्रा मैराथन के लिए देश दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखंड आने के लिए आकर्षित करने की योजना है।
Trending Videos
चारधाम यात्रा में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन छह माह चलने वाली यात्रा के बाद पर्यटन उद्योग का पहिया थम न जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार साहसिक खेलों के साथ शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इस साल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से उत्तराखंड को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही चारधाम यात्रा भी प्रभावित रही। इससे पर्यटन कारोबार को उभारने के लिए सरकार का शीतकाल में साहसिक पर्यटन को फोकस है। साहसिक पर्यटन में ऐसे पर्यटक रुचि लेते हैं, जो तीर्थयात्रियों की तुलना में ज्यादा खर्च करते हैं।
Uttarakhand: बदला मौसम...यमुनोत्री में बारिश और ओलावृष्टि, बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हुई बर्फबारी
पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा, शीतकाल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा जाएगा। इसके विभाग की ओर से तैयारियां शुरू की गई हैं। पहली बार प्रदेश सरकार की ओर से दो नवंबर को आदि कैलाश में पांच हजार फीट की ऊंचाई अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इस आयोजन से स्थानीय स्तर पर होम स्टे का कारोबार बढ़ेगा। चमोली जिले के औली में शीतकाल में स्कीइंग कराने की तैयारी है।