{"_id":"68fafc97800501ff66086fc7","slug":"bungee-jumping-rishikesh-shivpuri-83-year-old-british-woman-dies-bungee-jumping-jumped-from-117-meters-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: जज्बा...83 वर्षीय महिला ने की बंजी जंपिंग, शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से कूदकर सबको चौंका दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: जज्बा...83 वर्षीय महिला ने की बंजी जंपिंग, शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से कूदकर सबको चौंका दिया
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:20 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको के जज्बे ने हर किसी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर वह छाई हुई हैं। शिव पुरी क्षेत्र के एक बंजी जंपिंग केंद्र में बायको ने बंजी जंपिंग की।
83 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने की बंजी जंपिंग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की। उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर सबको चौंक दिया। बुजर्ग महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
Trending Videos
वीडियो 13 अक्तूबर का बताया जा रहा है। जिसमें ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको शिव पुरी क्षेत्र के एक बंजी जंपिंग केंद्र में बंजी जंपिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से कूद मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: शीतकालीन पूजा स्थलों पर होंगे विशेष प्रबंध, तीन धामों के बाद अब बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए कह रहे हैं की उम्र सिर्फ एक संख्या है। आप अपने जीवन में कभी भी कोई भी उदाहरण पेश कर सकते हैं जो इस बुजुर्ग महिला ने किया है।

कमेंट
कमेंट X