केदारनाथ मंदिर के कपाट बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए। इसी के साथ बाबा केदारनाथ छह माह के लिए समाधिस्त हो गए हैं। इस दौरान मंदिर की पूजा का जिम्मा देवता संभालेंगे। केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधिस्त करने की प्रक्रिया अनूठी है जो वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दो घंटे तक मंदिर के गर्भगृह में आयोजित हुई। इस दौरान गर्भगृह में कुछ ही आचार्य ब्राह्मण व केदारसभा के लोग मौजूद रहे।
Kedarnath: शीतकाल के लिए समाधिस्थ हुए बाबा केदारनाथ, अब छह माह देवता संभालेंगे पूजा का जिम्मा, जानें ये कहानी
केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे। भाई दूज के दिन विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। अब छह माह पूजा का जिम्मा देवता संभालेंगे।
रामपुर पहुंची केदारबाबा की पंचमुखी डोली
बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली बृहस्पतिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे रामपुर पहुंची। यहां स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों ने बाबा की डोली के दर्शन कर पुष्पवर्षा की। बाबा की डोली यहां रात्रि प्रवास करेगी। रात को महिला मंगल दल की ओर से भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंंगी। डोली के साथ बीकेटीसी के डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पंचगाई समिति से धर्मेंद्र तिवारी और केदारसभा की ओर से महामंत्री अंकित सेमवाल चल रहे हैं।
गौरीकुंड में गौरी माई मंदिर के कपाट हुए बंद
गुप्तकाशी। केदारनाथ धाम के प्रवेश द्वार गौरीकुंड में स्थित गौरी मंदिर के कपाट बृहस्पतिवार को प्रात: आठ बजे विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गौरी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गौरी मंदिर के मठापति संपूर्णानंद गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद होने से पहले गौरी माता की विशेष पूजा आयोजित हुई। तड़के से ही मंदिर में पूजा चल रही थी। सुबह आठ बजे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। अब छह माह तक गौरी माता की पूजा-अर्चना गौरी गांव में संपन्न होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान कुसुम देवी, विजयराम गोस्वामी, रामचंद्र गोस्वामी, अनूप, धीरेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
पुलिस, तीर्थ पुरोहित और व्यापारियों ने आयोजित किए भंडारे
केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के मौके पर तीर्थपुरोहित और व्यापारियों की ओर से भंडारे आयोजित किए गए। केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में आठ भंडारे आयोजित किए गए थे। केदारसभा के अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी के निर्देशन में भंडारे आयोजित किए गए। हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा पुलिस चौकी केदारनाथ की ओर से बेस कैंप स्थित पुलिस चौकी के समीप श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। पुलिस बल ने केदारनाथ की पंचमुखी डोली का स्वागत करने के साथ ही पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों को भंडारे में भोजन कराया।
ये भी पढ़ें...Haridwar: उधमसिंह नगर में हत्या, पहचान मिटाने के लिए श्यामपुर में डीजल से जलाया शव, प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
केदारनाथ में कपाट बंद होने की इस तरह रही प्रक्रिया
रात 10 बजे- केदारनाथ स्वयंभू लिंग का जलाभिषेक हुआ शुरू।
तड़के 3 बजे- केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया।
प्रात: 4 बजे- केदारनाथ की समाधि पूजा हुई शुरू।
प्रात: 6 बजे- समाधि पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर गर्भगृह के कपाट हुए बंद।
ये भी पढे़ं...Haridwar: उधमसिंह नगर में हत्या, पहचान मिटाने के लिए श्यामपुर में डीजल से जलाया शव, प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
प्रात: 8:20 बजे- केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली मंदिर परिसर में पहुंची।
प्रात: 8:30 बजे- केदारनाथ मंदिर का दक्षिण द्वार बंद हुआ शीतकाल के लिए केदारनाथ के कपाट बंद हुए।