{"_id":"68f8dd77eb320b378b02ebf4","slug":"man-duped-of-rs-155-lakh-on-pretext-of-providing-job-in-saudi-arabia-baghpat-news-c-29-1-smrt1037-157000-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.55 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.55 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
- आरोपियों ने पीड़ित को दिया फर्जी वीजा और टिकट
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर सुभाषनगर निवासी एक बेरोजगार युवक से एक लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी वीजा और टिकट भी दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
नई मंडी के सुभाष नगर निवासी मोहम्मद मोबिन ने नई मंडी कोतवाली में बताया कि वह बेरोजगार है और उसे नौकरी की तलाश थी। बागोवाली निवासी मोहम्मद नसीम व उसके साथी शावेज ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कहा कि उसे हर माह 1600 रियाल यानि 35 हजार रुपये मजदूरी के मिलेंगे। दोनों ने उससे 1 लाख 55 हजार रुपये की मांग की। उसने ऑनलाइन और नकद कई बार में आरोपियों को यह रकम दी। उन्होंने 9 मई को वीजा और टिकट उपलब्ध कराया। वह एयरपोर्ट पहुंचा तो दोनों ही फर्जी निकले। उसे निराश होकर लौटना पड़ा। उसने दोनों आरोपियों से रकम वापस मांगी तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही की। पीड़ित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। नई मंडी पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर सुभाषनगर निवासी एक बेरोजगार युवक से एक लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी वीजा और टिकट भी दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
नई मंडी के सुभाष नगर निवासी मोहम्मद मोबिन ने नई मंडी कोतवाली में बताया कि वह बेरोजगार है और उसे नौकरी की तलाश थी। बागोवाली निवासी मोहम्मद नसीम व उसके साथी शावेज ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कहा कि उसे हर माह 1600 रियाल यानि 35 हजार रुपये मजदूरी के मिलेंगे। दोनों ने उससे 1 लाख 55 हजार रुपये की मांग की। उसने ऑनलाइन और नकद कई बार में आरोपियों को यह रकम दी। उन्होंने 9 मई को वीजा और टिकट उपलब्ध कराया। वह एयरपोर्ट पहुंचा तो दोनों ही फर्जी निकले। उसे निराश होकर लौटना पड़ा। उसने दोनों आरोपियों से रकम वापस मांगी तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही की। पीड़ित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। नई मंडी पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
