{"_id":"68f8dba1bdc748943b00a41a","slug":"body-found-in-sack-identified-elderly-man-murdered-over-borrowed-money-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3543925-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बोरे में मिली लाश की शिनाख्त हुई, उधारी के पैसों को लेकर हुई बुजुर्ग की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बोरे में मिली लाश की शिनाख्त हुई, उधारी के पैसों को लेकर हुई बुजुर्ग की हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सीने में चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। मृतक की गाड़ी भी शीबा पेट्रोल पंप पर ही खड़ी मिली है।
photo
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के पुष्पा नगर में पातरा नाले में मंगलवार दोपहर में नाले के किनारे बोरे में मिली लाश बुजुर्ग की निकली। बुजुर्ग की शिनाख्त सईद रशदी के रूप में हुई। बुजुर्ग सईद ने एक युवक से 2000 रुपये उधार लिए थे। उसी पर हत्या का शक गहरा रहा है। हत्याकांड को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लोग जाते हुए दिख रहे हैं। मृतक के बेटे ने उधार देने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
अशोका गार्डन थाना प्रभारी अनुराग लाल के अनुसार मंगलवार दोपहर बोरे में मिली लाश की शिनाख्त 64 वर्षीय सईद रशदी के रूप में हुई। वह काजी कैंप के पास रहते थे। 17 अक्टूबर को अचानक लापता हो गए थे। रात में परिजनों ने हनुमानगंज थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सईद रशदी के बेटे नासिर खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 17 अक्टूबर को देर शाम मेरे पिता सईद ने काजीकैंप निवासी आमिर कबाब नाम के युवक से मुलाकात की थी। मुलाकात से पहले मेरे पिता काजीकैंप के शीबा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं, आमिर कबाब से मुलाकात के बाद वह न तो उस रास्ते से लौटते दिखे और न ही किसी अन्य रास्ते में दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीने में चाकू घोंपकर की गई हत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सीने में चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। मृतक की गाड़ी भी शीबा पेट्रोल पंप पर ही खड़ी मिली है। पुलिस पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है। इसके साथ ही पुलिस आमिर कबाब नाम के युवक की भी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सईद ने आमिर कबाब से ही दो हजार रुपये उधार लिए थे। इसी उधारी को लेकर उसकी हत्या करने के आरोप बेटे ने लगाए हैं। जांच में पता चला है कि सईद ने कुछ लोगों को पैसे उधार भी दिए थे, जिनमें सोनी और गुड्डू नाम के लोग शामिल हैं। पुलिस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सईद से पैसे उधार लेने वालों ने तो हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर की दोपहर अशोका गार्डन थाने के पुष्पा नगर स्थित नाले में बोरे के अंदर लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त बुधवार सुबह हुई।