सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Development work will be done in Thanesar at a cost of Rs 56 lakh and Pipli block at a cost of Rs 1 crore, foundation stone laid.

Kurukshetra News: थानेसर में 56 लाख व पिपली ब्लॉक में एक करोड़ से होंगे विकास कार्य, किया गया शिलान्यास

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:32 AM IST
विज्ञापन
Development work will be done in Thanesar at a cost of Rs 56 lakh and Pipli block at a cost of Rs 1 crore, foundation stone laid.
कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर केक काटते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सैनी का 56वां जन्मदिवस रविवार को जिलेभर में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पंचायत भवन में किया गया, जहां 56 केक काटे गए। इस दौरान थानेसर को 56 लाख व पिपली ब्लॉक को एक करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी गई और मिठाई भी बांटी गई।
Trending Videos

कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व मंत्री सुभाष सुधा रहे। उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास किया और मुख्यमंत्री के जन्म दिवस की कार्यकर्ताओं का बधाई दी। इसके साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रमों, हवन-यज्ञ, रक्त शिविर आदि का आयोजन करके मुख्यमंत्री के जन्मदिन को मनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कार्यों का शिलान्यास किया गया। इनमें पिपली ब्लॉक में गांव प्रतापगढ में सैनी धर्मशाला से लेकर ड्रेन तक आरसीसी पाइप लाइन का निर्माण, गांव प्रतापगढ में जयसिंह से ऋषिपाल के घर तक गली का निर्माण, गांव प्रतापगढ में बन्ता सिंह के घर से बलबीर के घर तक गली का निर्माण, गांव प्रतापगढ में मेन फिरनी से मामचंद के घर तक गली का निर्माण, गांव प्रतापगढ में अमरनाथ के घर से रामेश्वर के घर तक गली का निर्माण, गांव पलवल में मेन रोड़ से जीता राम के घर तक गली के निर्माण कार्य शामिल रहा।

वहीं गांव पलवल में सुनीता पत्नी रणबीर सिंह के घर तक गली का निर्माण, गांव पलवल में राजकुमार शेर सिंह के घर तक गली व नाली का निर्माण, गांव पलवल के स्कूल में लाइब्रेरी का निर्माण, गांव हरियापुर में मोहन के घर से श्रवण के घर तक गली का निर्माण, गांव अमरगढ मझाड़ा में पीडब्ल्यूडी पोन्ड़ से राजबीर सुरता सिंह के घर तक गली का निर्माण, गांव अमरगढ मझाड़ा में शांह पुत्र जगीर के घर तक गली का निर्माण, गांव अमरगढ मझाड़ा में एससी चौपाल के शेड़ निर्माण, गांव खेड़ी मारकंड़ा में प्रेम के घर से राजकुमार के घर तक गली का निर्माण, गांव खेड़ी मारकंड़ा कृष्ण तलवार के घर से नरेंद्र मंडार के घर तक गली का निर्माण, गांव कसेरला में मेन गली से प्रेम के घर तक गली का निर्माण, गांव कसेरला में मेन गली से कर्म सिंह के घर तक गली का निर्माण, गांव रतनडेरा में कश्यप चौपाल की चाहरदिवारी का निर्माण, गांव सिरसला में एससी चौपाल के शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यों पर एक करोड़ पांच लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
इसके साथ ही गांव मिर्जापुर में शिव रतन राम सेवक व खडक सिंह के घर से कर्ण सिंह फौजी के घर तक आरसीसी पाइप लाइन का निर्माण कार्य, गांव सलारपुर में ब्रहमानंद धर्मशाला में हॉल का निर्माण, गांव अमीन में रोड धर्मशाला में फर्श में पत्थर लगवाने का निर्माण, गांव बगथला में रविदास धर्मशाला में ब्लॉक, टाइल व स्वागत द्वार का निर्माण, गांव हसाला में हॉल में फर्श का निर्माण कार्य, गांव अजरानी में रविदास धर्मशाला के शेड़ का निर्माण कार्य, गांव बहादुरपुरा में गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिप चेयरमैन डीपी चौधरी, भाजपा नेता साहिल सुधा, धर्मवीर डागर, रविंद्र सांगवान, देवी दयाल शर्मा, रमेश सैनी, परमजीत कश्यप, सुरेश सैनी कुक्कू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर केक काटते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा

कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर केक काटते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा

कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर केक काटते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा

कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर केक काटते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed