सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Dr. Amit Kumar was crowned President of the University Sports Council, while Dr. Sushila became Vice President.

Kurukshetra News: डॉ. अमित कुमार के सिर सजा विवि खेल परिषद के अध्यक्ष पद का ताज, उपाध्यक्ष बनीं डॉ. सुशीला

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
Dr. Amit Kumar was crowned President of the University Sports Council, while Dr. Sushila became Vice President.
कुरुक्षेत्र। चुनाव घो​षित होने पर विजय चिह्न बनाते विजेता अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्य। संव
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिषद (केयूएससी) सत्र 2025-26 के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव वीरवार को हुए। इसमें अध्यक्ष पद का ताज अनंत राम जनता कॉलेज कौल कैथल के शिक्षक डॉ. अमित कुमार टाया के सिर सजा और उपाध्यक्ष की कमान एसडी कॉलेज पानीपत की शिक्षिका डॉ. सुशीला बेनिवाल के हाथ में आई। फैकल्टी लॉन्ज में शाम चार बजे हुए परिणामों की घोषणा के दौरान उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रही जिसमें परिषद के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
Trending Videos



कुल 76 मतदाताओं में से 69 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें डॉ. अमित कुमार को 47 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद के शिक्षक भूपेंद्र सिंह को 22 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भी 69 वैध मत पड़े। डॉ. सुशीला ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 51 मत हासिल किए और उनके प्रतिद्वंद्वी आर्य कॉलेज पानीपत के शिक्षक डॉ. राजेश को 18 मत प्राप्त हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता की ओर से विधिवत हस्ताक्षर कर परिणामों की आधिकारिक घोषणा की गई। परिणाम घोषित होते ही फैकल्टी लॉन्ज तालियों से गूंज उठा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों व कर्मचारियों ने बधाई दी। खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा, प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल, विवि खेल परिषद के निवर्तमान प्रधान डॉ. अशोक चौधरी और पूर्व प्रधान डॉ. नितिन सहगल ने भी विजेताओं को बधाई दी और सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सभी ने नए नेतृत्व से खेल गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई। अब नए नेतृत्व से विवि खेल परिषद में सकारात्मक बदलाव और विकासोन्मुख कार्यों की उम्मीद की जा रही है। इस मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए खेल प्रेमी मौजूद रहे।
खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए करेंगे कार्य
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार का कहना है कि यह जीत केवल मेरी नहीं बल्कि विवि खेल परिषद से जुड़े हर खिलाड़ी, प्रशिक्षक और सदस्य की है। मेरा संकल्प है कि विश्वविद्यालय में खेलों को प्राथमिकता मिले, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और खेल अवसंरचना को सशक्त बनाया जाए। साथ ही खेल प्रशिक्षकों के हितों की रक्षा, पारदर्शी कार्यप्रणाली और समन्वय के माध्यम से परिषद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
मजबूत टीम भावना के साथ करेंगे काम
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ. सुशीला कुमारी का कहना है कि परिषद के सदस्यों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। मेरा फोकस महिला सहित सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार और खेल आयोजनों को अधिक व्यवस्थित बनाने पर रहेगा। अध्यक्ष के साथ मिलकर एक मजबूत टीम भावना के साथ काम करेंगे, ताकि विश्वविद्यालय का नाम खेल जगत में गौरवान्वित हो और प्रशिक्षकों के अधिकार सुरक्षित रहें।

कुरुक्षेत्र। चुनाव घोषित होने पर विजय चिह्न बनाते विजेता अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्य। संव

कुरुक्षेत्र। चुनाव घोषित होने पर विजय चिह्न बनाते विजेता अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्य। संव

कुरुक्षेत्र। चुनाव घोषित होने पर विजय चिह्न बनाते विजेता अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्य। संव

कुरुक्षेत्र। चुनाव घोषित होने पर विजय चिह्न बनाते विजेता अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्य। संव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed