{"_id":"691f601c11d73b6fd10741f4","slug":"farmers-were-given-information-about-sugarcane-diseases-and-their-prevention-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145639-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: किसानों को गन्ने की बीमारी और रोकथाम के बारे दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: किसानों को गन्ने की बीमारी और रोकथाम के बारे दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग के गन्ना अनुभाग की ओर से वर्ष गन्ने की नई तकनीक, किस्मों, कीड़े व बीमारियों के बारे में अवगत करवाने के लिए किसान गोष्ठी कार्यक्रम गांव लंडा व चढ़ूनी जटान में आयोजित किया गया। इनकी अध्यक्षता सहायक गन्ना विकास अधिकारी शाहाबाद डाॅ. बलजिंद्र सिंह ने की। गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डाॅ. जेएन भाटिया की ओर से गन्ने की बीमारी और इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया गया।
कृषि विकास अधिकारी डाॅ. सुखबीर सिंह ने गन्ने के बीज उपचार से लेकर बुआई तक की सभी क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कृषि विकास अधिकारी डाॅ. सुनील सैनी ने बताया कि विभागीय गन्ना स्कीम सीओ-15023 से बुवाई करने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़, चैडा खुड़ विधि के माध्यम से गन्ना बुवाई पर तीन हजार प्रति एकड़, सिंगल बड़ विधि से बुआई करवाने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़ और एमएचएटी नर्सरी कराने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी कृषि और किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र की ओर से दी जा रही है।
पात्र किसान किसी एक मद में अधिकतम पांच एकड़ तक योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान अपना पंजीकरण कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। किसान गोष्ठी में कर्मबीर सिंह, शेखर भारद्वाज, दिलबाग सिंह आदि किसानों सहित सैकड़ों किसानों ने गन्ना संबंधी जानकारी प्राप्त की और अपनी समस्या बताई जिनका मौके पर ही निवारण किया गया।
Trending Videos
कृषि विकास अधिकारी डाॅ. सुखबीर सिंह ने गन्ने के बीज उपचार से लेकर बुआई तक की सभी क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कृषि विकास अधिकारी डाॅ. सुनील सैनी ने बताया कि विभागीय गन्ना स्कीम सीओ-15023 से बुवाई करने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़, चैडा खुड़ विधि के माध्यम से गन्ना बुवाई पर तीन हजार प्रति एकड़, सिंगल बड़ विधि से बुआई करवाने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़ और एमएचएटी नर्सरी कराने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी कृषि और किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र की ओर से दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पात्र किसान किसी एक मद में अधिकतम पांच एकड़ तक योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान अपना पंजीकरण कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। किसान गोष्ठी में कर्मबीर सिंह, शेखर भारद्वाज, दिलबाग सिंह आदि किसानों सहित सैकड़ों किसानों ने गन्ना संबंधी जानकारी प्राप्त की और अपनी समस्या बताई जिनका मौके पर ही निवारण किया गया।