सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Fatehabad girl Diksha won gold and Suruchi won silver in the Under-14 girls Marsh Start competition.

Kurukshetra News: अंडर-14 लड़कियों के मार्श स्टार्ट मुकाबले में फतेहाबाद की दीक्षा ने स्वर्ण और सुरुचि ने जीता रजत

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
Fatehabad girl Diksha won gold and Suruchi won silver in the Under-14 girls Marsh Start competition.
करुक्षेत्र। विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मुकीमपुरा गांव में दो दिवसीय राज्य स्तरीय माउंटेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को गांव के सरपंच परविंदर सिंह, नंबरदार सूरत सिंह और हरियाणा राज्य साइक्लिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Trending Videos



अंडर-14 लड़कियों (मार्श स्टार्ट) में फतेहाबाद की दीक्षा ने स्वर्ण, फतेहाबाद की ही सुरुचि ने रजत और पंचकूला की प्रीति ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-23 पुरुष वर्ग के हिसार के सुनील कुमार ने स्वर्ण, करनाल के अतुल ने रजत और हिसार के राहुल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग (मार्श स्टार्ट) में हिसार की ज्योति ने स्वर्ण, पूजा ने रजत और फतेहाबाद की ज्योति ने कांस्य पदक हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अंडर-16 लड़कियों के मुकाबलों में पंचकूला की अंशिका ने 15:01:833 मिनट से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर-14 लड़कों की (सामूहिक रेस) में फतेहाबाद के राहुल ने स्वर्ण, पंचकूला के अहम ने रजत और कुरुक्षेत्र के लकी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-16 लड़कों (इंडिविजुअल टाइम ट्रायल) में पानीपत के मोक्ष अनेजा ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
हरियाणा राज्य साइक्लिंग संघ के सहसचिव जगदीश असीजा ने कहा कि साइकिलिंग न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है बल्कि यह शरीर को स्वस्थ और मजबूत भी बनाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि स्कूल के विद्यार्थी बसों के बजाय साइकिल का प्रयोग करें, तो आने वाले समय में हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज साइकिलिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। सरपंच परविंदर सिंह ने कहा कि गांव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गर्व की बात है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर नंबरदार सूरत सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

करुक्षेत्र। विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। संवाद

करुक्षेत्र। विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed