{"_id":"56e856544f1c1b1d118b4d47","slug":"hunger-strike","type":"story","status":"publish","title_hn":"सराफा एसोसिएशन की भूख हड़ताल जारी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सराफा एसोसिएशन की भूख हड़ताल जारी
ब्यूरो/अमर उजाला/कुरुक्ष्ाेत्र।
Updated Wed, 16 Mar 2016 12:07 AM IST
विज्ञापन
हड़ताल
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
सोने पर लगाई एक्साईज ड्यूटी के विरोध में मंगलवार को भी नगर के सराफों ने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रखी। जिस दौरान सराफों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। यहां पहुंचे पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल धनी वर्ग को ही लाभ पहुंचा रही है उसे गरीब मजदूर, किसानों व छोटे दुकानदारों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह इनका हक छीन रही है। स्वर्णकार एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह ने कहा कि एक्साईज ड्यूटी लगने से जहां इंस्पेक्टर राज की शुरूआत हो जाएगी, वहीं छोटे कारीगरों व दुकानदारों का व्यापार चोपट हो जाएगा।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सोने पर लगाई गई एक्साईज ड्यूटी को तत्काल वापिस ले और दो लाख से अधिक गहने की खरीद करने वाले पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को भी समाप्त करे। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में राजीव वर्मा, राजेश सिंगला, जरनैल सिंह गोल्डी, राजकुमार गुल्लू, सन्नी बंगाली शामिल है। इस अवसर पर पूर्व नपा प्रधान सुदर्शन कक्कड़, पवन सैनी, अश्वनी गर्ग, राहूल माथुर, मनजीत सिंह, शंकर वर्मा, रिंका, सुदामा दास माई, विजय गर्ग, कुलदीप सिंघल, आशु वर्मा, अच्छरू वर्मा, पिंकी गर्ग सहित अनेक सराफ व सुनार उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सोने पर लगाई गई एक्साईज ड्यूटी को तत्काल वापिस ले और दो लाख से अधिक गहने की खरीद करने वाले पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को भी समाप्त करे। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में राजीव वर्मा, राजेश सिंगला, जरनैल सिंह गोल्डी, राजकुमार गुल्लू, सन्नी बंगाली शामिल है। इस अवसर पर पूर्व नपा प्रधान सुदर्शन कक्कड़, पवन सैनी, अश्वनी गर्ग, राहूल माथुर, मनजीत सिंह, शंकर वर्मा, रिंका, सुदामा दास माई, विजय गर्ग, कुलदीप सिंघल, आशु वर्मा, अच्छरू वर्मा, पिंकी गर्ग सहित अनेक सराफ व सुनार उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन