कुरुक्षेत्र। श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति खाटू धाम की ओर से मसीता हाउस थानेसर में श्री श्याम संकीर्तन और भंडारा आयोजित किया गया। श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य शंभू प्रसाद और सचिव अटल शर्मा ने बताया कि संकीर्तन के यजमान मनोज शर्मा व लक्ष्य शर्मा परिवार ने श्री श्याम पूजन किया। गौरी-गणेश पूजन और मां सरस्वती वंदना से आरंभ हुए संकीर्तन में गायक हर्ष गोयल और बब्बू चावला ने श्याम भजनों से समा बांधा। श्याम जी के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हुआ।
खा ले बाजरे की खिचड़ी श्याम आ जा हरियाणे मैं ..., तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा...., मन्नै खाटू मैं बुला ले हो सांवरिया गिरधारी....और खाटू की नगरी में मेरे श्याम का बसेरा है... इत्यादि भजन सराहे गए। श्याम भक्तों ने बारी-बारी से चंवर सेवा की। संकीर्तन के दौरान आचार्य शंभू प्रसाद जी ने श्याम जी की गाथा में बताया गया कि ये हारे के सहारे हैं। इनके दरबार से आज तक कोई निराश नहीं आया। संकीर्तन के बाद आरती हुई और आरती के बाद श्याम जी का पुष्प शृंगार भक्तों को प्रदान किया गया।
भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अगला खाटू श्याम संकीर्तन और भंडारा द्वादश के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 30 जनवरी को श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में शाम छह बजे से देर रात्रि तक होगा। श्री श्याम आरती में प्रधान सुभाष सुखीजा, सचिव अटल शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, राजेश मोदगिल, आशीष चोपड़ा, विनीत राजपाल, राजू छाबड़ा, अशोक शर्मा, अशोक अरोड़ा, ललित अत्री, डॉ. घनश्याम शर्मा, डॉ. शिव कुमार, सतीश कारसा, गौरव, शंटी, अंशुमान, सर्वेश रोहिला, शुभम, कपिल सोनी और राजीव बारना आदि मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र। श्रीखाटू श्याम संकीर्तन में हिस्सा लेते श्याम प्रेमी। विज्ञप्ति