{"_id":"6908d9ae46664494e60c7424","slug":"pm-modi-visit-kurukshetra-21-day-gita-mahotsav-programme-on-350th-martyrdom-day-of-guru-tegh-bahadur-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र आएंगे पीएम मोदी: 21 दिन चलेगा गीता महोत्सव, गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र आएंगे पीएम मोदी: 21 दिन चलेगा गीता महोत्सव, गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 03 Nov 2025 10:05 PM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। पीएम मोदी का पिछले एक वर्ष में हरियाणा में यह तीसरा दौरा होगा। अंतिम बार मोदी 14 अप्रैल 2025 को हिसार आए थे।
विज्ञापन
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा की ख्याति को विश्व स्तर तक पहुंचाने वाला अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पहली बार 21 दिन का होगा। इसके लिए 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा पहुंच रहे हैं। 25 को ही कुरुक्षेत्र में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। पीएम उसमें भी भाग लेंगे। इस दौरान पीएम हरियाणा को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की कई सौगातें भी दे सकते हैं। सीएम नायब सैनी ने सोमवार को हरियाणा भवन में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि गीता महोत्सव इस बार 18 दिन का होगा।
Trending Videos
इससे पूर्व हरियाणा सरकार के एक साल पूरे होने पर 17 अक्तूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री की रैली तय हुई थी, लेकिन बाद में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे का कारण वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के कारण हुए बवाल को माना जा रहा है। सोनीपत में कार्यक्रम रद्द होने के बाद 18 अक्तूबर को बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक वर्ष में तीसरी बार हरियाणा आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले एक वर्ष में हरियाणा में यह तीसरा दौरा होगा। 8 दिसंबर 2024 को उन्होंने पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू की और यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली की थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया था।