{"_id":"693f143674c091a2f50cc1ac","slug":"shri-guru-teg-bahadur-chowk-was-established-in-shahabad-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-146943-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: शाहाबाद में श्री गुरु तेग बहादुर चौक किया स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: शाहाबाद में श्री गुरु तेग बहादुर चौक किया स्थापित
विज्ञापन
शाहाबाद। प्रभातफेरी में सजा दीवान और कीर्तन करता भाई गुरजोत सिंह। विज्ञप्ति
विज्ञापन
शाहाबाद। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास कर रविवार सुबह संगत ने श्री गुरु तेग बहादुर चौक स्थापित किया। इससे पहले साहिब-ए-कमाल साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार से निकाली जा रही प्रभातफेरियों की शृंखला में रविवार की प्रभातफेरी मोहल्ला सत्य नगर पहुंची।
श्री निशान साहिब जी की छत्रछाया में सुसज्जित प्रभातफेरी का स्वागत मलूक सिंह भिंडर, महल सिंह भिंडर, गुरपिंदर सिंह भिंडर, परमिंदर सिंह भिंडर और पार्षद अजय तुषार के परिवार सहित संगत ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ किया। प्रभातफेरी के दौरान सजे दीवान में भाई गुरजोत सिंह जत्था, बीबी नवजोत कौर जत्था, स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों और पुरुष शब्दी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ते परिवारों से अपने बच्चों को पंजाबी भाषा पढ़ाने और उन्हें गुरबाणी से जोड़ने का आह्वान किया। विधायक रामकरण काला, नपा प्रधान गुलशन कवात्रा, पूर्व नपा प्रधान हरीश कवात्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय तुषार ने कहा कि संगत की ओर से इस चौक का नाम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर रखकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
उन्होंने संगत को भरोसा दिलाया कि इस नाम को शीघ्र ही नगरपालिका और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक रूप से पारित करवाने का कार्य वे स्वयं करेंगे। प्रभातफेरी की समाप्ति पर संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष सरबत के भले की अरदास की। सेवादार मलकिंद्र सिंह ने संगत को दोनों हाथ जोड़ अरदास करने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और सोमवार की प्रभातफेरी दर्शन सिंह सैनी के निवास पर शुभम पैलेस के पीछे पहुंचेगी। प्रभातफेरी में मंच संचालन की सेवा नरेंद्र सिंह भिंडर ने निभाई।
Trending Videos
श्री निशान साहिब जी की छत्रछाया में सुसज्जित प्रभातफेरी का स्वागत मलूक सिंह भिंडर, महल सिंह भिंडर, गुरपिंदर सिंह भिंडर, परमिंदर सिंह भिंडर और पार्षद अजय तुषार के परिवार सहित संगत ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ किया। प्रभातफेरी के दौरान सजे दीवान में भाई गुरजोत सिंह जत्था, बीबी नवजोत कौर जत्था, स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों और पुरुष शब्दी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ते परिवारों से अपने बच्चों को पंजाबी भाषा पढ़ाने और उन्हें गुरबाणी से जोड़ने का आह्वान किया। विधायक रामकरण काला, नपा प्रधान गुलशन कवात्रा, पूर्व नपा प्रधान हरीश कवात्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय तुषार ने कहा कि संगत की ओर से इस चौक का नाम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर रखकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
उन्होंने संगत को भरोसा दिलाया कि इस नाम को शीघ्र ही नगरपालिका और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक रूप से पारित करवाने का कार्य वे स्वयं करेंगे। प्रभातफेरी की समाप्ति पर संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष सरबत के भले की अरदास की। सेवादार मलकिंद्र सिंह ने संगत को दोनों हाथ जोड़ अरदास करने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और सोमवार की प्रभातफेरी दर्शन सिंह सैनी के निवास पर शुभम पैलेस के पीछे पहुंचेगी। प्रभातफेरी में मंच संचालन की सेवा नरेंद्र सिंह भिंडर ने निभाई।

शाहाबाद। प्रभातफेरी में सजा दीवान और कीर्तन करता भाई गुरजोत सिंह। विज्ञप्ति