{"_id":"691e1d3e88af12c64e05728c","slug":"the-commissions-objective-is-to-protect-rights-khanduja-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145599-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अधिकारों का संरक्षण करना आयोग का उद्देश्य : खंडूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अधिकारों का संरक्षण करना आयोग का उद्देश्य : खंडूजा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) और सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश संजय खंडूजा ने कहा कि राज्य मानवाधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान, संरक्षण और संवर्धन के अंतर्गत सुनिश्चित करना है। संस्था संविधान में निहित, न्याय, समानता और मानव गरिमा के सिद्धांतों की रक्षा के लिए समर्पित है।
वे बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में स्टॉल नंबर-54 पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर पत्रकारों से बातचीत की। इससे पहले आयोग के रजिस्ट्रार संजय खंडूजा ने स्टॉल का अवलोकन किया और अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ महोत्सव में घूमने आए पर्यटकों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग को वे सभी शक्तियां प्राप्त है, जो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को प्रदान की गई हैं। राष्ट्रीय आयोग, अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, अपने समक्ष लंबित कुछ शिकायतों को राज्य आयोग को भी प्रेषित कर सकता है।
राज्य मानव अधिकार आयोग की मुख्य जिम्मेदारियां मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों का संज्ञान लेना, जांच करना तथा आवश्यक कार्रवाई करना है।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) और सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश संजय खंडूजा ने कहा कि राज्य मानवाधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान, संरक्षण और संवर्धन के अंतर्गत सुनिश्चित करना है। संस्था संविधान में निहित, न्याय, समानता और मानव गरिमा के सिद्धांतों की रक्षा के लिए समर्पित है।
वे बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में स्टॉल नंबर-54 पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर पत्रकारों से बातचीत की। इससे पहले आयोग के रजिस्ट्रार संजय खंडूजा ने स्टॉल का अवलोकन किया और अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ महोत्सव में घूमने आए पर्यटकों से बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग को वे सभी शक्तियां प्राप्त है, जो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को प्रदान की गई हैं। राष्ट्रीय आयोग, अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, अपने समक्ष लंबित कुछ शिकायतों को राज्य आयोग को भी प्रेषित कर सकता है।
राज्य मानव अधिकार आयोग की मुख्य जिम्मेदारियां मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों का संज्ञान लेना, जांच करना तथा आवश्यक कार्रवाई करना है।