{"_id":"691e1c98496d51343f0983a5","slug":"the-holy-book-geeta-has-the-message-of-doing-karma-swami-chiranji-puri-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145608-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"पवित्र ग्रंथ गीता में है कर्म करने का संदेश : स्वामी चिरंजी पुरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पवित्र ग्रंथ गीता में है कर्म करने का संदेश : स्वामी चिरंजी पुरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। पवित्र ब्रह्मसरोवर पर सांध्यकालीन महाआरती करता वेदपाठी व इस दौरान ब्रह्मसरोवर का ब
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। पवित्र ग्रंथ गीता प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कर्म करने का संदेश देती है। इस ग्रंथ के प्रत्येक श्लोक को स्मरण करने से मन को अध्यात्मिक शांति का अनुभव होता। श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को गीता का संदेश देते हुए कहा कि फल चिंता छोडक़र सिर्फ अपना कर्म कर, कर्म करने से ही तेरा उद्घार होगा। विश्व कल्याण के लिए सभी को पवित्र ग्रंथ गीता का अनुसरण करना होगा। इस ग्रंथ में विश्व की तमाम समस्याओं का हल करने का मार्ग दिखाया गया है। यह कहना है ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट से स्वामी चिरंजीपुरी का।
स्वामी चिरंजीपुरी बुधवार को देर सायं ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, नरेंद्र गुप्ता ओसवाल पंप लिमिटेड, अशोक जिंदल, बलबीर सिंह, निशा गोयल, सुमन बाला, ममता सूद, गौरव कुमार, नीलधारी पिपली गुरुद्वार से जसप्रीत सिंह, सुमन जोत कौर, जसनाम, सोम प्रकाश कौशिक, डा. राजबीर वत्स सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महाआरती और पूजा-अर्चना की। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। इस महाआरती से पहले कलाकारों ने भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति दी।
स्वामी चिरंजीपुरी महाराज ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता में संसार की हर समस्या का समाधान निहित है। इसलिए अपने तमाम समस्याओं के समाधान और देश की स्मृद्घि के लिए गीता के श्लोकों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। जो व्यक्ति गीता के उपदेशों को धारण करेगा वह अपना जीवन सफल बना लेगा। इस मौके पर केडीबी सदस्य विजय नरुला, डाॅ.एमके मोदगिल, कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक रोशा, डाॅ.अलकेश मोदगिल, राजेश शांडिल्य, डाॅ. संदीप छाबड़ा, रोशन बेदी, संजय चौधरी, धीरज वालिया, विनोद गर्ग, हरमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
स्वामी चिरंजीपुरी बुधवार को देर सायं ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, नरेंद्र गुप्ता ओसवाल पंप लिमिटेड, अशोक जिंदल, बलबीर सिंह, निशा गोयल, सुमन बाला, ममता सूद, गौरव कुमार, नीलधारी पिपली गुरुद्वार से जसप्रीत सिंह, सुमन जोत कौर, जसनाम, सोम प्रकाश कौशिक, डा. राजबीर वत्स सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महाआरती और पूजा-अर्चना की। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। इस महाआरती से पहले कलाकारों ने भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वामी चिरंजीपुरी महाराज ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता में संसार की हर समस्या का समाधान निहित है। इसलिए अपने तमाम समस्याओं के समाधान और देश की स्मृद्घि के लिए गीता के श्लोकों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। जो व्यक्ति गीता के उपदेशों को धारण करेगा वह अपना जीवन सफल बना लेगा। इस मौके पर केडीबी सदस्य विजय नरुला, डाॅ.एमके मोदगिल, कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक रोशा, डाॅ.अलकेश मोदगिल, राजेश शांडिल्य, डाॅ. संदीप छाबड़ा, रोशन बेदी, संजय चौधरी, धीरज वालिया, विनोद गर्ग, हरमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
![]()
कुरुक्षेत्र। पवित्र ब्रह्मसरोवर पर सांध्यकालीन महाआरती करता वेदपाठी व इस दौरान ब्रह्मसरोवर का ब