नारनौल। नारनौल में सिंघाना रोड बाइपास पर चोरों ने एक ही रात में सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, चोर एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते सीसीटीवी कैमरे में दो युवक दिखाई दे रहे हैं।
शहर में अभी एक दिन पहले मानक चौक पर भी एक दुकान से नकदी व सामान चोरी हुआ था। अब अगले दिन सात दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बेखौफ चोरों ने पांच दुकानों के ताले और दो के शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जब दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले, इसके बाद अन्य दुकानों में भी चोरी होने की बात सामने आई। इस तरह आरोपियों ने एक साथ सात दुकानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक दुकान से इन्वर्टर बैटरी, गैस सिलिंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर तथा कुछ नकदी चोरी की है। वहीं, दूसरी दुकान से दो रसोई गैस सिलिंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर चोरी करने में कामयाब रहे।
शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ने से दुकानदारों में भय का माहौल है। जब इस बारे में महाबीर चौकी प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि सुबह चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। पुलिस जांच में जुटी हुई है।