{"_id":"6969382066c265402408db57","slug":"mahendragarh-is-the-second-coldest-district-in-the-state-with-a-minimum-temperature-of-08-degrees-celsius-narnol-news-c-203-1-sroh1010-123303-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: प्रदेश में 0.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ महेंद्रगढ़ दूसरा सबसे ठंडा जिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: प्रदेश में 0.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ महेंद्रगढ़ दूसरा सबसे ठंडा जिला
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:79- सरसों की फलियों पर जमी पाले की परत--संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ पाला पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वीरवार को 0.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ महेंद्रगढ़ प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा। जबकि 0.2 डिग्री सेल्सियस के साथ हिसार प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। फसलों पर पाला जमने से किसान नुकसान को लेकर परेशान हैं।
किसानों का कहना है कि तीन दिनों से पड़ रहे पाले का असर 10 दिनों बाद दिखाई देगा। पाले से विशेषकर सरसों, सब्जियों और चौड़ी पत्ती वाली फसल को अधिक नुकसान होगा। वीरवार सुबह खेतों में पाले की सफेद चादर नजर आई। किसानों की ओर से सिंचाई के लिए लगाए गए पाइपों पर बर्फ की परत जमी रही।
-- -- -- -- -- -- -- --
तीन दिनों से जम रहे पाले के कारण सरसों व गेहूं के साथ-साथ सब्जियों की फसल की बढ़वार थम गई है। सरसों की फसल को नुकसान अधिक होने की आशंका है। - राजेंद्र कुमार, मंढीयाली
-- -- -- -- -- -- -- --
पांच दिनों से तापमान दो डिग्री से नीचे चल रहा है। अधिक समय तक यह सिलसिला बना रहा तो सरसों की फसल में अधिक नुकसान होगा। रात के समय बिजली भी नहीं मिल रही जिससे पाले से बचाव के लिए खेतों की हल्की सिंचाई कर सकें।-विनोद स्वामी, मंढीयाली
-- -- -- -- -- -- --
पाले के कारण अगैती मटर, सब्जियों की पौधे बेजान से दिखने लगे हैं। पाले का प्रभाव एक सप्ताह बाद दिखाई देगा। सरसों में फलियों में दाना मरना आरंभ हो जाएगा। दस दिनों से सामान्य से कम तापमान के कारण फसलों की बढ़वार रुक गई है। - महेंद्र शर्मा, धनौंदा
-
लगातार गिरते तापमान के कारण फसलों में नुकसान की आशंका बनी हुई है। साथ पशुओं में दूध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। पशुओं ने चारा-पानी भी सामान्य से कम कर दिया है। अगर दो-तीन दिन तक तापमान में गिरावट जारी रही तो फसलों व पशुओं पर प्रभाव पड़ेगा।- अशोक बुचौली
-- -- -- -- -- -- -- --
वर्जन
पिछले दस दिनों से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है। वीरवार को 0.8 डिग्री तापमान के साथ महेंद्रगढ़ प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा है। शुक्रवार से बादल छाने से तापमान में वृद्धि की संभावना है। इसके बाद 19 जनवरी के बाद राहत की उम्मीद है।-डॉ.चंद्रमोहन, मौसम विशेषज्ञ।
-- -- -- -- -- -- -- -
- वर्जन:
तापमान में पांच दिनों से गिरावट हो रही है। ऐसे में सरसों व चौड़ी पत्ती वाली सब्जियों और पशु चारे को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करनी चाहिए। रात के समय हवा की दिशा में घास जलाकर धुआं करें। फसल पर पोटेशियम नाइट्रेट 13:0:45 का एक किलो प्रति 100 लीटर पानी की दर से छिड़काव करने से नुकसान कम किया जा सकता है। - डॉ. अजय यादव, उपमंडल अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग महेंद्रगढ़।
Trending Videos
किसानों का कहना है कि तीन दिनों से पड़ रहे पाले का असर 10 दिनों बाद दिखाई देगा। पाले से विशेषकर सरसों, सब्जियों और चौड़ी पत्ती वाली फसल को अधिक नुकसान होगा। वीरवार सुबह खेतों में पाले की सफेद चादर नजर आई। किसानों की ओर से सिंचाई के लिए लगाए गए पाइपों पर बर्फ की परत जमी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिनों से जम रहे पाले के कारण सरसों व गेहूं के साथ-साथ सब्जियों की फसल की बढ़वार थम गई है। सरसों की फसल को नुकसान अधिक होने की आशंका है। - राजेंद्र कुमार, मंढीयाली
पांच दिनों से तापमान दो डिग्री से नीचे चल रहा है। अधिक समय तक यह सिलसिला बना रहा तो सरसों की फसल में अधिक नुकसान होगा। रात के समय बिजली भी नहीं मिल रही जिससे पाले से बचाव के लिए खेतों की हल्की सिंचाई कर सकें।-विनोद स्वामी, मंढीयाली
पाले के कारण अगैती मटर, सब्जियों की पौधे बेजान से दिखने लगे हैं। पाले का प्रभाव एक सप्ताह बाद दिखाई देगा। सरसों में फलियों में दाना मरना आरंभ हो जाएगा। दस दिनों से सामान्य से कम तापमान के कारण फसलों की बढ़वार रुक गई है। - महेंद्र शर्मा, धनौंदा
-
लगातार गिरते तापमान के कारण फसलों में नुकसान की आशंका बनी हुई है। साथ पशुओं में दूध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। पशुओं ने चारा-पानी भी सामान्य से कम कर दिया है। अगर दो-तीन दिन तक तापमान में गिरावट जारी रही तो फसलों व पशुओं पर प्रभाव पड़ेगा।- अशोक बुचौली
वर्जन
पिछले दस दिनों से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है। वीरवार को 0.8 डिग्री तापमान के साथ महेंद्रगढ़ प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा है। शुक्रवार से बादल छाने से तापमान में वृद्धि की संभावना है। इसके बाद 19 जनवरी के बाद राहत की उम्मीद है।-डॉ.चंद्रमोहन, मौसम विशेषज्ञ।
- वर्जन:
तापमान में पांच दिनों से गिरावट हो रही है। ऐसे में सरसों व चौड़ी पत्ती वाली सब्जियों और पशु चारे को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करनी चाहिए। रात के समय हवा की दिशा में घास जलाकर धुआं करें। फसल पर पोटेशियम नाइट्रेट 13:0:45 का एक किलो प्रति 100 लीटर पानी की दर से छिड़काव करने से नुकसान कम किया जा सकता है। - डॉ. अजय यादव, उपमंडल अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग महेंद्रगढ़।