{"_id":"68f7d3fb70c3d271df049bc4","slug":"narnaul-criminal-carrying-a-reward-of-25000-rupees-arrested-in-rajasthan-belongs-to-lawrence-gang-narnol-news-c-17-1-roh1026-748401-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल का 25 हजार का इनामी बदमाश राजस्थान में गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग से है ताल्लुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल का 25 हजार का इनामी बदमाश राजस्थान में गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग से है ताल्लुक
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
फोटो 1पकड़ा गया विदेशी पिस्टल दिखाता पुलिस अधिकारी।स्रोत पुलिस
विज्ञापन
नारनौल। राजस्थान पुलिस ने दिवाली से पहली रात को एक बदमाश काे गिरफ्तार किया है। आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कालबा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है।
पुलिस ने आरोपी से 12 देसी और विदेशी हथियार मिले हैं। फिलहाल पता किया जा रहा है कि वह इन हथियारों को कहां से किस वारदात के लिए लाया था या ले जा रहा था। यह गिरफ्तारी कोटपूतली-बहरोड़ जिले की है। कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर घेराबंदी करके पुलिस ने बिंजाहेड़ा मोड़ से बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गांव कालबा निवासी संजय जाट के रूप में हुई है।
इसके बाद आरोपी की बोलेरो कैंपर की तलाश ली गई तो उससे कुल 12 हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ। इन हथियारों में एक मेड इन इटली पिस्टल (ब्रेटा), इसके 6 कारतूस और दो मैगजीन के अलावा देसी कट्टे के 5 तो 9 पिस्टल के कारतूस शामिल हैं। कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई की मानें तो फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चले कि वह ये हथियार कहां से किस वारदात को अंजाम देने के लिए लेकर आया था।
नांगल चौधरी में 4-निजामपुर में 2 मुकदमे दर्ज
महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी संजय लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ जिले में पहले से ही छह मामले दर्ज हैं। चार मुकदमे नांगल चौधरी थाने में तो दो निजामपुर थाने में दर्ज हैं। आर्म्स एक्ट, मारपीट और लड़ाई-झगड़े के केसों में नामजद आरोपी संजय पर 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी से 12 देसी और विदेशी हथियार मिले हैं। फिलहाल पता किया जा रहा है कि वह इन हथियारों को कहां से किस वारदात के लिए लाया था या ले जा रहा था। यह गिरफ्तारी कोटपूतली-बहरोड़ जिले की है। कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर घेराबंदी करके पुलिस ने बिंजाहेड़ा मोड़ से बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गांव कालबा निवासी संजय जाट के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आरोपी की बोलेरो कैंपर की तलाश ली गई तो उससे कुल 12 हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ। इन हथियारों में एक मेड इन इटली पिस्टल (ब्रेटा), इसके 6 कारतूस और दो मैगजीन के अलावा देसी कट्टे के 5 तो 9 पिस्टल के कारतूस शामिल हैं। कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई की मानें तो फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चले कि वह ये हथियार कहां से किस वारदात को अंजाम देने के लिए लेकर आया था।
नांगल चौधरी में 4-निजामपुर में 2 मुकदमे दर्ज
महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी संजय लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ जिले में पहले से ही छह मामले दर्ज हैं। चार मुकदमे नांगल चौधरी थाने में तो दो निजामपुर थाने में दर्ज हैं। आर्म्स एक्ट, मारपीट और लड़ाई-झगड़े के केसों में नामजद आरोपी संजय पर 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है।