{"_id":"690b9eb134453d64e900a586","slug":"quack-arrested-for-conducting-sex-determination-tests-using-portable-ultrasound-machine-narnol-news-c-196-1-nnl1004-131880-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूणलिंग जांच करने वाला झोलाछाप गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूणलिंग जांच करने वाला झोलाछाप गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
फोटो 6स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी।स्रोत स्वास्थ्य विभाग
- फोटो : साजिशकर्ता के मकान के पास मौजूद राजस्व कर्मी व पुलिस टीम।
विज्ञापन
नारनौल। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजस्थान से सटे नांगल चौधरी गांव में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूणलिंग जांच करने वाले झोलाछाप को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अल्ट्रासाउंड का सौदा तय करने वाला मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूणलिंग जांच गिरोह सक्रिय है। आरोपी मोटरसाइकिल की डिग्गी में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर घूमते हैं। इस पर जिला समुचित प्राधिकरण पीएनडीटी नारनौल ने चार नवंबर को टीम गठित की।
नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. विजय कुमार यादव, उप सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र, लिपिक अनीष सोनी व पुलिस कर्मियों को टीम में शामिल किया गया। टीम ने एक बिचौलिया और डिकॉय पेशेंट तैयार किया। इनके माध्यम से आरोपियों से संपर्क किया गया।
इस दौरान कालबा निवासी धर्मपाल से संपर्क हुआ। इसने भ्रूणलिंग जांच की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। स्वास्थ्य विभाग से जारी 50,000 रुपये लेकर डिकॉय सिरोही बहाली टोल पहुंची। वहां पहले से धर्मपाल खड़ा मिला। आरोपी टोल पर लगे सीसीटीवी में भी आता कैद हुआ है।
उसने डिकॉय पेशेंट और केयर टेकर को अपने पीछे आने के लिए कहा। आरोपी की बाइक का पीछा करते करते रात करीब 12:15 बजे डिकाॅय पेशेंट और केयर टेकर कालबा गांव में धर्मपाल के पुराने घर पर पहुंचे। घर पहुंचने पर तय सौदे के अनुसार धर्मपाल ने 50,000 रुपये की मांग की। रुपये मिलते ही धर्मपाल ने एक झोलाछाप ढाणी ठाकरान निवासी भवानी को फोन किया। करीब 10 मिनट बाद झोलाछाप भवानी अपनी बाइक से पहुंचा।
गर्भ में लड़का बताते ही किया इशारा
झोलाछाप भवानी ने बैग से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और जेली निकाली। इसके बाद डिकाॅय पेशेंट के पेट पर जेली लगाकर अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भ में पल रहे भ्रूणलिंग का परीक्षण किया। उसने जैसे ही गर्भ में लड़का बताया, डिकॉय ने इशारा कर दिया। टीम की भनक लगते ही भवानी बाइक से नांगल चौधरी की तरफ भाग गया। टीम ने भवानी को बहरोड रोड पर कालबा मोड़ के पास दबोच लिया। हालांकि, आरोपी धर्मपाल 50 हजार रुपये लेकर मौके से भाग निकला।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूणलिंग जांच गिरोह सक्रिय है। आरोपी मोटरसाइकिल की डिग्गी में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर घूमते हैं। इस पर जिला समुचित प्राधिकरण पीएनडीटी नारनौल ने चार नवंबर को टीम गठित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. विजय कुमार यादव, उप सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र, लिपिक अनीष सोनी व पुलिस कर्मियों को टीम में शामिल किया गया। टीम ने एक बिचौलिया और डिकॉय पेशेंट तैयार किया। इनके माध्यम से आरोपियों से संपर्क किया गया।
इस दौरान कालबा निवासी धर्मपाल से संपर्क हुआ। इसने भ्रूणलिंग जांच की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। स्वास्थ्य विभाग से जारी 50,000 रुपये लेकर डिकॉय सिरोही बहाली टोल पहुंची। वहां पहले से धर्मपाल खड़ा मिला। आरोपी टोल पर लगे सीसीटीवी में भी आता कैद हुआ है।
उसने डिकॉय पेशेंट और केयर टेकर को अपने पीछे आने के लिए कहा। आरोपी की बाइक का पीछा करते करते रात करीब 12:15 बजे डिकाॅय पेशेंट और केयर टेकर कालबा गांव में धर्मपाल के पुराने घर पर पहुंचे। घर पहुंचने पर तय सौदे के अनुसार धर्मपाल ने 50,000 रुपये की मांग की। रुपये मिलते ही धर्मपाल ने एक झोलाछाप ढाणी ठाकरान निवासी भवानी को फोन किया। करीब 10 मिनट बाद झोलाछाप भवानी अपनी बाइक से पहुंचा।
गर्भ में लड़का बताते ही किया इशारा
झोलाछाप भवानी ने बैग से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और जेली निकाली। इसके बाद डिकाॅय पेशेंट के पेट पर जेली लगाकर अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भ में पल रहे भ्रूणलिंग का परीक्षण किया। उसने जैसे ही गर्भ में लड़का बताया, डिकॉय ने इशारा कर दिया। टीम की भनक लगते ही भवानी बाइक से नांगल चौधरी की तरफ भाग गया। टीम ने भवानी को बहरोड रोड पर कालबा मोड़ के पास दबोच लिया। हालांकि, आरोपी धर्मपाल 50 हजार रुपये लेकर मौके से भाग निकला।