{"_id":"690c207055d59a39f90636b3","slug":"three-died-in-accident-in-mahendragarh-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh: डंपर और कार की टक्कर, तीन युवकों की माैत; रेवाड़ी रोड पर गांव आनावास के पास हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh: डंपर और कार की टक्कर, तीन युवकों की माैत; रेवाड़ी रोड पर गांव आनावास के पास हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:44 AM IST
सार
मृतकों की पहचान लोकेश पुत्र राजकपूर निवासी गाजी गोपालपुर जिला रेवाड़ी, कौशल पुत्र सुनील निवासी गांव जाडरा जिला रेवाड़ी और मोनू निवासी करीरा के रूप में हुई है। वहीं गांव जाडरा निवासी प्रदीप हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
विज्ञापन
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा गांव आनावास के पास हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान लोकेश पुत्र राजकपूर निवासी गाजी गोपालपुर जिला रेवाड़ी, कौशल पुत्र सुनील निवासी गांव जाडरा जिला रेवाड़ी और मोनू निवासी करीरा के रूप में हुई है। वहीं गांव जाडरा निवासी प्रदीप हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं एक को रेफर कर दिया गया, जिसे बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एक डंपर और कार की भिड़ंत के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
मृतकों की पहचान लोकेश पुत्र राजकपूर निवासी गाजी गोपालपुर जिला रेवाड़ी, कौशल पुत्र सुनील निवासी गांव जाडरा जिला रेवाड़ी और मोनू निवासी करीरा के रूप में हुई है। वहीं गांव जाडरा निवासी प्रदीप हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं एक को रेफर कर दिया गया, जिसे बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एक डंपर और कार की भिड़ंत के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।