{"_id":"6924accd3744bd461c029f97","slug":"roadways-employees-will-take-out-a-justice-march-to-the-residence-of-the-transport-minister-narnol-news-c-196-1-nnl1004-132656-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास पर निकालेंगे न्याय मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास पर निकालेंगे न्याय मार्च
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
फोटो 1 रोडवेज महाप्रबंध को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते सांझा मोर्चा के पदाधिकारी।स्रोत
- फोटो : रामपुर मथुरा के दुर्गापुर तौल केंद्र पर खड़ी ट्रालियां।
विज्ञापन
नारनौल। रोडवेज कर्मचारी अंबाला में परिवहन मंत्री के आवास पर 18 जनवरी को न्याय मार्च निकालेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री से रोडवेज विभाग में चालक परिचालक, हैल्पर, मैकेनिक सहित अन्य खाली पदों पर नई भर्ती की मांग करेंगे। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के बैनर तले प्रदर्शन कर नारनौल महाप्रबंधक को परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
नारनौल रोडवेज राज्य नेता कृष्ण ऊंण ने बताया कि हरियाणा सरकार किलोमीटर स्कीम के मालिकों को कोरोना समय का 60 करोड़ रुपये देकर जो मालिकों को फायदा पहुंचा रही है उससे विभाग को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
इससे रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। क्योंकि कोरोना काल का कर्मचारियों 18 माह का डीए सरकार द्वारा फ्रिज किया हुआ है और प्राइवेट आपरेटर को पैसे दे रही है।
सरकार की इस कार्यशैली से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। कर्मचारियों की मुख्य मांगो में चालकों-परिचालकों, लिपिक, स्टोर किपर, कैशियर के पद की वेतन विसंगति दूर करके पे ग्रे बढ़ाया जाए।
पुरानी पेंशन बहाल की जाए। कर्मशाला के 2018 के ग्रुप के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बहार करके तकनीकी पदों पर प्रमोशन दी जाए। जोखिम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए। इस मौके पर नारनौल डिपो के संजीत कुमार, विरेन्द्र, अजय कुमार, अमीर सिंह, दिपक, बिजेंद्र, योगेश, जितेंद्र व मुकेश सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहें।
Trending Videos
नारनौल रोडवेज राज्य नेता कृष्ण ऊंण ने बताया कि हरियाणा सरकार किलोमीटर स्कीम के मालिकों को कोरोना समय का 60 करोड़ रुपये देकर जो मालिकों को फायदा पहुंचा रही है उससे विभाग को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। क्योंकि कोरोना काल का कर्मचारियों 18 माह का डीए सरकार द्वारा फ्रिज किया हुआ है और प्राइवेट आपरेटर को पैसे दे रही है।
सरकार की इस कार्यशैली से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। कर्मचारियों की मुख्य मांगो में चालकों-परिचालकों, लिपिक, स्टोर किपर, कैशियर के पद की वेतन विसंगति दूर करके पे ग्रे बढ़ाया जाए।
पुरानी पेंशन बहाल की जाए। कर्मशाला के 2018 के ग्रुप के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बहार करके तकनीकी पदों पर प्रमोशन दी जाए। जोखिम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए। इस मौके पर नारनौल डिपो के संजीत कुमार, विरेन्द्र, अजय कुमार, अमीर सिंह, दिपक, बिजेंद्र, योगेश, जितेंद्र व मुकेश सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहें।