झज्जर। दी माच्छरौली बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड के प्रांगण में आयोजित विकास कार्यक्रम में स्थानीय एमपैक्स से जुड़े किसानों ने भाग लेकर सहकारिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
हरकोफैड के जिला शिक्षा अनुदेशक एसएन कौशिक ने कहा कि सहकारी संस्थाएं किसानों की आर्थिक मजबूती का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि एमपैक्स को सुदृढ़ कर किसान सामूहिक प्रयास से अपनी आय बढ़ा सकते हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं।
दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन च जिला पार्षद जोगेंद्र माच्छरौली ने कहा कि सहकारी बैंक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और बैंक की योजनाओं का लाभ अंतिम किसान तक पहुंचे, इसके लिए सहभागिता और पारदर्शिता आवश्यक है।
सतपाल चाहर ने कहा कि इस प्रकार के सहकारी नेतृत्व विकास कार्यक्रम किसानों को जागरूक करने और सहकारिता आंदोलन को नई मजबूती प्रदान करते हैं। इस अवसर पर आजाद सिंह, धर्मपाल सिंह, बिरेन्द्र सिंह, मांगेराम बुल्याण, सत्यनाराण यादव, हरिकिशन मौजूद रहे।