{"_id":"581dcfbc4f1c1b6265435802","slug":"company","type":"story","status":"publish","title_hn":"फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से सवा लाख रुपये की लूट ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से सवा लाख रुपये की लूट
palwal
Updated Sat, 05 Nov 2016 06:04 PM IST
विज्ञापन
- फोटो :
विज्ञापन
खंड के गांव डराना के निकट बाइक सवार तीन बदमाश फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
हसनपुर थाना एसएचओ देवेंद्र सिंह के अनुसार पलवल की कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी शशिकांत ने शिकायत दी है कि वह उज्जीवन फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है। बृहस्पतिवार की रात को वह बाइक पर सवार आसपास के गांवों से कलेक्शन करके लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह गांव डराना के निकट पहुंचा तो पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और रोक लिया।
शिकायत के अनुसार बदमाशों ने शशिकांत को धमकी देकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा लूटे गए बैग में एक लाख 26 हजार दो सौ रुपये की नगदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।