Palwal: पाक की ओर से हुई गोलीबारी में लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान, आज पैतृक निवास पर लाया गया पार्थिव शरीर
बलिदानी के पिता दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे।


विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में बलिदान हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक निवास पलवल लाया गया। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय बलिदानी दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाई के अलावा तीन चचेरे भाई सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं।
बलिदानी के पिता दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश के छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं।
VIDEO | Haryana: Mortal remains of martyr soldier Naik Dinesh Kumar Sharma brought to his native place in Palwal.
In a serious escalation along the Line of Control (LoC), Lance Naik Dinesh Kumar Sharma was martyred in heavy shelling by Pakistani forces in the Poonch sector of… pic.twitter.com/BOqSDR7SnP— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
कल सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। वर्ष 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। जिला उपायुक्त डॉ, हरीश कुमार ने बताया बलिदानी के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारियों से संपर्क बनाया जा रहा है। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।