{"_id":"58245e124f1c1bf47eb3a2ca","slug":"tension","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑटो चालक व सवारियों में विवाद पर तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑटो चालक व सवारियों में विवाद पर तनाव
palwal
Updated Thu, 10 Nov 2016 05:21 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
मंगलवार की रात ऑटो चालक एवं सवारी के बीच हुई मामूली कहासुनी के विवाद के बाद तनाव की स्थिति हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसके कारण विवाद बढ़ नहीं पाया तथा हालात सामान्य हो गए। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
स्वामीका गांव के एक व्यक्ति ने किसी स्थान पर जाने के लिए एक ऑटो किराए पर किया था। दोनों के बीच किराए के लेन-देन को लेकर मामूली कहासुनी हो गई, जो कि बाद में मारपीट में बदल गई। जिसमें अंधरौला गांव के मुस्ताक को चोट आई हैं। मामले में हथीन पुलिस ने मुस्ताक के बयान पर दीपक व पचास अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले के जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस अलर्ट पर है तथा नाकों पर तैनात की गई है। हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण बने हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव इसराईल चौधरी ने समाज के सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उनका कहना है विवाद पूरी तरह से सामान्य था परंतु कुछ लोगों ने इस विवाद में पड़ कर झगडे़ को बढ़ाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय आर्य सभा के जिला अध्यक्ष गजराज आर्य ने भी दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
एसएचओ दीपचंद का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं । उन्होंने कहा कि विवाद सांप्रदायिक नहीं था परंतु कुछ लोगों ने इसे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन आपसी समझबूझ से मामले को शांत करा दिया गया है।