{"_id":"686ac74a8bd66c61b10efdf4","slug":"three-transformers-burnt-in-24-hours-due-to-overloading-supply-disrupted-palwal-news-c-24-1-gr11004-115976-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: ओवरलोडिंग से 24 घंटों में तीन ट्रांसफार्मर जले, आपूर्ति बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: ओवरलोडिंग से 24 घंटों में तीन ट्रांसफार्मर जले, आपूर्ति बाधित
विज्ञापन

शहर में शनिवार को 14 व रविवार को 10 बार अघोषित कट लगे, हजारों की आबादी
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। उपमंडल में पिछले 24 घंटों में ओवरलोडिंग के कारण तीन ट्रांसफार्मर जल गए। इससे कई बार बिजली आपूर्ति ठप हुई जिससे पेयजल का संकट भी हुआ। शहर में शनिवार को 14 व रविवार को 10 से अधिक बार अघोषित कट लगे। उपमंडल में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने एसी, कूलर चलाया जिससे बिजली की खपत बढ़ी और इलाके के ट्रांसफार्मर जल गए।
हथीन के 66 केवी के पावर हाउस के ओवरलोड होने से ब्रेकडाउन हुआ। शहर में कई ट्रांसफार्मर में यांत्रिक गड़बड़ी हो गई। इस कारण भी पूरे दिन बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। बिजली निगम के कर्मचारी दिन-रात फॉल्ट पता करने एवं ठीक करने में लगे रहे। फॉल्ट पता करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया गया। इसके बावजूद अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। नगर पालिका के पूर्व पार्षद रविन कुमार ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गईं। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
पेयजल की किल्लत रही
बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहने से रविवार को शहर में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। इससे शहर के वार्ड नंबर पांच, छह, सात, आठ, गढ़ी मोहल्ला सहित कई मोहल्लों में पेयजल की किल्लत रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उमस बढ़ने के साथ अचानक बिजली की खपत बढ़ी है। इससे कट लग रहे हैं। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए बिजली निगम का प्रयास जारी है।- गुरमीत, कार्यकारी एसडीओ, बिजली निगम
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। उपमंडल में पिछले 24 घंटों में ओवरलोडिंग के कारण तीन ट्रांसफार्मर जल गए। इससे कई बार बिजली आपूर्ति ठप हुई जिससे पेयजल का संकट भी हुआ। शहर में शनिवार को 14 व रविवार को 10 से अधिक बार अघोषित कट लगे। उपमंडल में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने एसी, कूलर चलाया जिससे बिजली की खपत बढ़ी और इलाके के ट्रांसफार्मर जल गए।
हथीन के 66 केवी के पावर हाउस के ओवरलोड होने से ब्रेकडाउन हुआ। शहर में कई ट्रांसफार्मर में यांत्रिक गड़बड़ी हो गई। इस कारण भी पूरे दिन बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। बिजली निगम के कर्मचारी दिन-रात फॉल्ट पता करने एवं ठीक करने में लगे रहे। फॉल्ट पता करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया गया। इसके बावजूद अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। नगर पालिका के पूर्व पार्षद रविन कुमार ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गईं। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेयजल की किल्लत रही
बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहने से रविवार को शहर में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। इससे शहर के वार्ड नंबर पांच, छह, सात, आठ, गढ़ी मोहल्ला सहित कई मोहल्लों में पेयजल की किल्लत रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उमस बढ़ने के साथ अचानक बिजली की खपत बढ़ी है। इससे कट लग रहे हैं। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए बिजली निगम का प्रयास जारी है।- गुरमीत, कार्यकारी एसडीओ, बिजली निगम