{"_id":"694afbb1c426ffacee0686de","slug":"cadets-secured-first-position-in-cultural-competition-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-130855-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कैडेट्स ने प्रथम स्थान हासिल किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कैडेट्स ने प्रथम स्थान हासिल किया
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में दिखाया दमखम
महाऋषि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित हुआ एनसीसी कैंप
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी विंग की इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में एनसीसी सीनियर विंग की गर्ल्स कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह प्रशिक्षण शिविर हरियाणा एनसीसी बटालियन द्वारा महाऋषि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित किया गया, जो द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कैडेट्स के लिए अनिवार्य था।
कैंप के दौरान एनसीसी पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर एएनओ, जेसीओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिए गए। प्रशिक्षण में कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ड्रिल तथा वेपन ट्रेनिंग का अभ्यास करवाया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः एवं सायं पीटी परेड, योगाभ्यास तथा बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।
कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई पुरस्कार अपने नाम किए। विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता सुखीजा ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
महाऋषि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित हुआ एनसीसी कैंप
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी विंग की इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में एनसीसी सीनियर विंग की गर्ल्स कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह प्रशिक्षण शिविर हरियाणा एनसीसी बटालियन द्वारा महाऋषि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित किया गया, जो द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कैडेट्स के लिए अनिवार्य था।
कैंप के दौरान एनसीसी पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर एएनओ, जेसीओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिए गए। प्रशिक्षण में कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ड्रिल तथा वेपन ट्रेनिंग का अभ्यास करवाया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः एवं सायं पीटी परेड, योगाभ्यास तथा बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई पुरस्कार अपने नाम किए। विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता सुखीजा ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।