सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Case of not giving land in Chandigarh: Haryana Home Minister's counterattack on statement of Punjab leaders

चंडीगढ़ में जमीन नहीं देने का मामला: अनिल विज का पंजाब को जवाब, चंडीगढ़ में हमने अंगद का पैर जमा रखा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: पंचकुला ब्‍यूरो Updated Wed, 23 Nov 2022 09:00 AM IST
सार

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा अपनी विधानसभा बनाने की कोशिश कर रहा है तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। हमने पैसा देकर जमीन लेनी है और निर्माण भी हरियाणा को ही करना है, इसमें पंजाब को क्या दिक्कत है।

विज्ञापन
Case of not giving land in Chandigarh: Haryana Home Minister's counterattack on statement of Punjab leaders
अनिल विज - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के नेताओं द्वारा चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए हरियाणा को एक इंच जमीन नहीं देने के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का का पूरा हक है। जब तक एसवाईएल का पानी नहीं मिल जाता, हिन्दी भाषी क्षेत्र नहीं मिल जाते, तब तक हम चंडीगढ़ में डटे हुए हैं और हमने अंगद का पैर जमा रखा है। उन्होंने कहा कि किसी के चिट्ठियां लिखने से ये पैर हिलने वाला नहीं है।

Trending Videos


पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि हरियाणा अपनी विधानसभा बनाने की कोशिश कर रहा है तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। हमने पैसा देकर जमीन लेनी है और निर्माण भी हरियाणा को ही करना है, इसमें पंजाब को क्या दिक्कत है। गौरलतब है कि पंजाब के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक सुर में हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए जमीन नहीं देने की बात कही है। पंजाब के नेताओं का दावा है कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का कोई हक नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ पंजाब की जमीन पर बसाया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा कि किसी के कहने से कुछ नहीं होता, चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है और वह बरकरार रहेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन मामले को लेकर विज ने आप पर निशाना साधा है। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का चरित्र जनता के सामने पूरी तरह से उजागर हो चुका है। पंजाब में चुनाव हुए तो इनके नेता पीटे गए और कहा गया कि पैसे लेकर टिकटें दे रहे हैं। अब गुजरात में भी ऐसा ही हो रहा है। विज ने आरोप लगाया कि आप नेता राजनीति की आड़ में बिजनेस कर रहे हैं।

रामगढ़ से डेराबस्सी की सड़क को फोरलेन करने के लिए विज ने लिखा भगवंत मान को पत्र
अनिल विज ने रामगढ़ और डेराबस्सी की सड़क को फोर लेन करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। विज ने पत्र में कहा है कि इससे चंडीगढ़ के लिए एक वैकल्पिक रूट भी मिल जाएगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल जीरकपुर से लेकर ट्रिब्यून चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है। विज ने उम्मीद जताई है कि जनहित में पंजाब के मुख्यमंत्री इसका समाधान जरूर करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed