{"_id":"69655df31fcf19a7850f8f5f","slug":"lohri-celebrations-in-panchkula-colourful-stalls-set-up-in-the-sectors-panchkula-news-c-87-1-pan1012-131621-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: पंचकूला में लोहड़ी की धूम, सेक्टरों में सजे रंग-बिरंगे स्टॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: पंचकूला में लोहड़ी की धूम, सेक्टरों में सजे रंग-बिरंगे स्टॉल
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर 5, 6, 7, 11 और 14 में लकड़ियां, मूंगफली और पॉपकॉर्न के लगे स्टॉल
खरीदारी के लिए उमड़ी भारी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। पंचकूला शहर के विभिन्न सेक्टरों में लोहड़ी पर्व की तैयारी जोरों पर है। सेक्टर 5, 6, 7, 11 और 14 में जगह-जगह लकड़ियां, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न के स्टॉल सजाए गए हैं, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सेक्टर-11 की मुख्य मार्केट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। स्टॉल लगाने वाले दया राम ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से लोहड़ी के मौके पर स्टॉल लगाते हैं। उनके स्टॉल पर ताजा पॉपकॉर्न तैयार किया जा रहा है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं।
सेक्टर-15 की रहने वाली पूनम ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले ही लोहड़ी का स्टॉल लगाना शुरू किया। पिछले दो वर्षों से यह काम कर रही पूनम के अनुसार इस बार भी लोगों में लोहड़ी को लेकर खासा उत्साह है और बिक्री अच्छी हो रही है।
मोगीनंद से आई समसाना ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सेक्टर-5 में लोहड़ी के स्टॉल लगाती हैं। उनके स्टॉल पर 5 किलो, 12 किलो और 25 किलो तक की लकड़ियां उपलब्ध हैं।
लोगों का कहना है कि स्टॉल पर लकड़ियां, मूंगफली और रेवड़ी खरीदने का अपना ही उत्साह है। लोहड़ी के इस पर्व ने शहर में परिवार और बच्चों के लिए भी खास उत्सव का माहौल बना दिया है।
Trending Videos
खरीदारी के लिए उमड़ी भारी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। पंचकूला शहर के विभिन्न सेक्टरों में लोहड़ी पर्व की तैयारी जोरों पर है। सेक्टर 5, 6, 7, 11 और 14 में जगह-जगह लकड़ियां, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न के स्टॉल सजाए गए हैं, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सेक्टर-11 की मुख्य मार्केट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। स्टॉल लगाने वाले दया राम ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से लोहड़ी के मौके पर स्टॉल लगाते हैं। उनके स्टॉल पर ताजा पॉपकॉर्न तैयार किया जा रहा है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-15 की रहने वाली पूनम ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले ही लोहड़ी का स्टॉल लगाना शुरू किया। पिछले दो वर्षों से यह काम कर रही पूनम के अनुसार इस बार भी लोगों में लोहड़ी को लेकर खासा उत्साह है और बिक्री अच्छी हो रही है।
मोगीनंद से आई समसाना ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सेक्टर-5 में लोहड़ी के स्टॉल लगाती हैं। उनके स्टॉल पर 5 किलो, 12 किलो और 25 किलो तक की लकड़ियां उपलब्ध हैं।
लोगों का कहना है कि स्टॉल पर लकड़ियां, मूंगफली और रेवड़ी खरीदने का अपना ही उत्साह है। लोहड़ी के इस पर्व ने शहर में परिवार और बच्चों के लिए भी खास उत्सव का माहौल बना दिया है।