{"_id":"6965646fa5d397a9ac009c96","slug":"preparations-for-summer-relief-repair-of-broken-pipeline-connected-to-kaushalya-dam-begins-panchkula-news-c-87-1-pan1001-131610-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्मी में राहत की तैयारी : कौशल्या डैम से जुड़ी टूटी पाइपलाइन की मरम्मत शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्मी में राहत की तैयारी : कौशल्या डैम से जुड़ी टूटी पाइपलाइन की मरम्मत शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
छह सेक्टरों में पानी की समस्या होगी दूर, पीएमडीए ने कार्य शुरू किया, अप्रैल 2024 तक पूरा होगा कामहजारों लोग महीनों से पीने के पानी की कमी झेल रहे थे
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर 23 से 28 के हजारों लोग पिछले कई महीनों से पानी की कमी से परेशान थे। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और गंभीर हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) ने कौशल्या डैम से जुड़ी पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। योजना के अनुसार, पाइपलाइन का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा और इन छह सेक्टरों में नियमित पानी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।
समस्या की पृष्ठभूमि
पिछले साल जुलाई में पाइपलाइन टूट जाने के बाद सेक्टर 23, 24, 25, 26, 27 और 28 के लोग पेयजल संकट झेल रहे थे। पहले हरियाणा राज्य विद्युत परियोजना (एचएसवीपी) द्वारा पाइपलाइन के टूटने की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे जल संकट और गहरा गया। पीएमडीए ने अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पाइपलाइन को फिर से जोड़ना शुरू कर दिया है।
वर्तमान स्थिति और भविष्य की राहत
अभी इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल 22 घंटे चलाए जा रहे हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ रही है और भूजल स्तर पर भी असर पड़ रहा है। पाइपलाइन सुधार कार्य पूरा होने के बाद, इन छह सेक्टरों में पानी की समस्या में राहत मिलने की संभावना है और लोगों को गर्मी में स्थायी समाधान मिलेगा।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर 23 से 28 के हजारों लोग पिछले कई महीनों से पानी की कमी से परेशान थे। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और गंभीर हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) ने कौशल्या डैम से जुड़ी पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। योजना के अनुसार, पाइपलाइन का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा और इन छह सेक्टरों में नियमित पानी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।
समस्या की पृष्ठभूमि
पिछले साल जुलाई में पाइपलाइन टूट जाने के बाद सेक्टर 23, 24, 25, 26, 27 और 28 के लोग पेयजल संकट झेल रहे थे। पहले हरियाणा राज्य विद्युत परियोजना (एचएसवीपी) द्वारा पाइपलाइन के टूटने की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे जल संकट और गहरा गया। पीएमडीए ने अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पाइपलाइन को फिर से जोड़ना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान स्थिति और भविष्य की राहत
अभी इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल 22 घंटे चलाए जा रहे हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ रही है और भूजल स्तर पर भी असर पड़ रहा है। पाइपलाइन सुधार कार्य पूरा होने के बाद, इन छह सेक्टरों में पानी की समस्या में राहत मिलने की संभावना है और लोगों को गर्मी में स्थायी समाधान मिलेगा।