{"_id":"694afb3654356f37b9049cdf","slug":"online-process-of-offering-chola-at-mata-mansa-devi-temple-from-january-2-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21101-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया दो जनवरी से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया दो जनवरी से
विज्ञापन
विज्ञापन
4 से 17 जनवरी तक चोला अर्पण के लिए होगी बुकिंग
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग
पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर व सती मंदिर), पंचकूला, श्री काली माता मंदिर, कालका तथा श्री चंडीमाता मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 4 से 17 जनवरी की अवधि के दौरान माता को चोला अर्पित करने के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन बुकिंग आरंभ होगी। यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेगी। इच्छुक श्रद्धालु पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Trending Videos
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग
पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर व सती मंदिर), पंचकूला, श्री काली माता मंदिर, कालका तथा श्री चंडीमाता मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 4 से 17 जनवरी की अवधि के दौरान माता को चोला अर्पित करने के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन बुकिंग आरंभ होगी। यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेगी। इच्छुक श्रद्धालु पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन