{"_id":"6949a9b1b8a1150180004739","slug":"retired-officer-duped-of-rs-775-lakh-under-threat-of-digital-arrest-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21094-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा सेवानिवृत्त अधिकारी से 7.75 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा सेवानिवृत्त अधिकारी से 7.75 लाख रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीआई व कोर्ट अधिकारी बनकर कॉल, एनओसी के नाम पर खातों में कराए पैसे ट्रांसफर
वीडियो कॉल के बाद गिरफ्तारी की धमकी देकर बनाया दबाव, साइबर थाने में केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर सेवानिवृत्त अधिकारी से 7.75 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई और कोर्ट अधिकारी बताकर पंचकूला निवासी एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित हरियाणा बिजली वितरण निगम से उप अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें एक युवती ने आपत्तिजनक हरकतें कीं। पीड़ित द्वारा कॉल काटने के बाद 1 दिसंबर को एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने अश्लील हरकतों की झूठी शिकायत का हवाला देते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी।
ठगों ने कोर्ट अधिकारी से बात कराने का झांसा देकर एनओसी दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा। डर और मानसिक दबाव में आकर पीड़ित ने कुल 7 लाख 75 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना पंचकूला में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
वीडियो कॉल के बाद गिरफ्तारी की धमकी देकर बनाया दबाव, साइबर थाने में केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर सेवानिवृत्त अधिकारी से 7.75 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई और कोर्ट अधिकारी बताकर पंचकूला निवासी एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित हरियाणा बिजली वितरण निगम से उप अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें एक युवती ने आपत्तिजनक हरकतें कीं। पीड़ित द्वारा कॉल काटने के बाद 1 दिसंबर को एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने अश्लील हरकतों की झूठी शिकायत का हवाला देते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगों ने कोर्ट अधिकारी से बात कराने का झांसा देकर एनओसी दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा। डर और मानसिक दबाव में आकर पीड़ित ने कुल 7 लाख 75 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना पंचकूला में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।