{"_id":"6949aa0419618147b70cccbd","slug":"water-filter-runs-without-electricity-or-battery-panchkula-news-c-87-1-pan1012-130831-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बिना बिजली-बैटरी के चलता है वाटर फिल्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बिना बिजली-बैटरी के चलता है वाटर फिल्टर
विज्ञापन
पुआद वाटर फिल्टर
विज्ञापन
स्वदेशी मेले में लोगों का ध्यान खींच रही मुल्तान सिंह के अनुभव से तैयार जल शोधन यंत्र
अब तक 100 से ज्यादा मशीनें कर चुके तैयार, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में कर चुके सप्लाई
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेले में एक स्वदेशी जल शोधन मशीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एसएएस नगर (पंजाब) के जल विभाग में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत मुल्तान सिंह ने अपने लंबे अनुभव के आधार पर पुआद वाटर फिल्टर मशीन विकसित की है। अब तक वह 100 से अधिक मशीनों का निर्माण कर चुके हैं जिनकी सप्लाई हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में की जा चुकी है।
क्या है पुआद वाटर फिल्टर मशीन
यह स्वदेशी मशीन घरों की पानी की टंकियों में रेत, मिट्टी और जीवाणुओं के प्रवेश को रोकती है। इसकी बड़ी खासियत है कि इसे चलाने के लिए न तो बिजली की जरूरत है और न ही बैटरी की। यह फिल्टर आधा इंच से लेकर 10-12 इंच तक के पाइप पर प्रभावी ढंग से काम करता है और इसकी मेंटेनेंस लागत भी बेहद कम है।
मुल्तान सिंह के अनुसार, यह मशीन डब्ल्यूएचओ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुरूप पानी में मौजूद 0.2 पीपीएम तक के अवशिष्ट क्लोरीन को भी समाप्त कर देती है, जिससे पानी पूरी तरह सुरक्षित हो जाता है। अधिक प्रेशर वाले क्षेत्रों में भी यह फिल्टर प्रभावी ढंग से कार्य करता है। उनका दावा है कि देश-विदेश के बड़े उद्योगों और कंपनियों में भी यह यंत्र उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इस तरह की तकनीक बाजार में कहीं और उपलब्ध नहीं है।
पैसों की कमी बनी रुकावट
मुल्तान सिंह ने बताया कि सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण वह बड़े स्तर पर मशीनों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। यदि उन्हें वित्तीय सहयोग मिले तो इस तकनीक का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शुद्ध पानी की सुविधा पहुंचाई जा सकती है। मुल्तान सिंह का कहना है कि यदि उनकी इस स्वदेशी तकनीक को उचित सहयोग और संसाधन मिलें, तो पुआद वाटर फिल्टर मशीन देशभर में जल शोधन के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला सकती है।
Trending Videos
अब तक 100 से ज्यादा मशीनें कर चुके तैयार, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में कर चुके सप्लाई
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेले में एक स्वदेशी जल शोधन मशीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एसएएस नगर (पंजाब) के जल विभाग में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत मुल्तान सिंह ने अपने लंबे अनुभव के आधार पर पुआद वाटर फिल्टर मशीन विकसित की है। अब तक वह 100 से अधिक मशीनों का निर्माण कर चुके हैं जिनकी सप्लाई हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में की जा चुकी है।
क्या है पुआद वाटर फिल्टर मशीन
यह स्वदेशी मशीन घरों की पानी की टंकियों में रेत, मिट्टी और जीवाणुओं के प्रवेश को रोकती है। इसकी बड़ी खासियत है कि इसे चलाने के लिए न तो बिजली की जरूरत है और न ही बैटरी की। यह फिल्टर आधा इंच से लेकर 10-12 इंच तक के पाइप पर प्रभावी ढंग से काम करता है और इसकी मेंटेनेंस लागत भी बेहद कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुल्तान सिंह के अनुसार, यह मशीन डब्ल्यूएचओ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुरूप पानी में मौजूद 0.2 पीपीएम तक के अवशिष्ट क्लोरीन को भी समाप्त कर देती है, जिससे पानी पूरी तरह सुरक्षित हो जाता है। अधिक प्रेशर वाले क्षेत्रों में भी यह फिल्टर प्रभावी ढंग से कार्य करता है। उनका दावा है कि देश-विदेश के बड़े उद्योगों और कंपनियों में भी यह यंत्र उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इस तरह की तकनीक बाजार में कहीं और उपलब्ध नहीं है।
पैसों की कमी बनी रुकावट
मुल्तान सिंह ने बताया कि सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण वह बड़े स्तर पर मशीनों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। यदि उन्हें वित्तीय सहयोग मिले तो इस तकनीक का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शुद्ध पानी की सुविधा पहुंचाई जा सकती है। मुल्तान सिंह का कहना है कि यदि उनकी इस स्वदेशी तकनीक को उचित सहयोग और संसाधन मिलें, तो पुआद वाटर फिल्टर मशीन देशभर में जल शोधन के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला सकती है।