Panipat Accident: कैंटर ने मारी बाइक को टक्कर, दो लोगों की हुई मौत और एक घायल
पानीपत में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

विस्तार
गोहाना रोड पर शनिवार को एनएफएल नाके के पास एक कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान कश्यप कॉलोनी निवासी नीरज उम्र 21 साल और विजय उम्र 25 साल के तौर पर हुई है। वहीं, घायल सोनू का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। कश्यप कॉलोनी निवासी विजय, नीरज और सोनू महराना गांव की एक फैक्टरी में सफाई का काम करते थे। शनिवार को काम खत्म होने के बाद तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। एनएफएल नाके के पास सामने से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने नीरज और विजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाए हैं। कैंटर में सीएनजी सिलेंडर लदे थे। हादसे की खबर से कश्यप कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे।
एक साथ काम करते थे तीनों
नीरज के चाचा नवीन ने बताया कि नीरज, विजय और सोनू पिछले छह महीनों से एक ही फैक्टरी में काम कर रहे थे। वे रोजाना एक साथ मोटरसाइकिल से काम पर जाते और शाम साढ़े चार बजे लौटते थे। नीरज के परिवार में मां और दो भाई हैं, जबकि विजय के परिवार में एक बड़ा भाई और छोटी बहन हैं।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमहेंद्र सिंह ने बताया एनएफएल नाके के पास कैंटर की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाए गए हैं। कैंटर को कब्जे में लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।