{"_id":"686c6807170283d9f7016799","slug":"there-will-be-open-counseling-in-colleges-tomorrow-the-portal-will-open-on-10th-panipat-news-c-244-1-sknl1016-139915-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कॉलेजों में कल होगी ओपन काउंसलिंग, 10 को खुलेगा पोर्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कॉलेजों में कल होगी ओपन काउंसलिंग, 10 को खुलेगा पोर्टल
विज्ञापन

पानीपत। जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में चल रही दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। पहले दो चरणों में दाखिले से वंचित रहे युवा नौ जुलाई को होने वाली ओपन काउंसलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं। पहले दो चरणों में जिले के 14 कॉलेजों में करीब 6700 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जहां पहले चरण में जिले में पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेजों में दाखिला लिया था, वहीं दूसरे चरण में दाखिले के लिए काफी कमी आई।
दाखिले में कमी का मुख्य कारण दूसरी मेरिट सूची में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रहना रहा। वहीं, कुछ युवा सीयूईटी के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। शहर के प्रमुख कॉलेजों में आर्य कॉलेज में अब तक करीब 1150, एसडी कॉलेज में करीब 960, आईबी कॉलेज में करीब 620 जबकि देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में 370 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। सोमवार को अंतिम दिन होने के बावजूद विद्यार्थियों ने दाखिला लेने में कम दिलचस्पी दिखाई। जिले के 14 कॉलेजों में 11260 सीटों पर दाखिला होना है।
आर्य कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी पंकज चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण की मेरिट सूची में कम छात्रों के नाम रहे जिससे दाखिले में कमी आई। वहीं, कई विद्यार्थी सीयूईटी की परीक्षा पास कर उसमें दाखिला लेना चाहते थे। मेधावी विद्यार्थियों का रूझान रोजगार परक पाठ्यक्रमों की ओर ज्यादा है। इसी वजह से कॉलेजों में भी बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में 75 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी जा चुकी हैं। कुछ विद्यार्थी जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं।
आवेदन से वंचित छात्रों के लिए 10 को खुलेगा पोर्टल
पंकज चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में दाखिले के अंतिम दिन कई ऐसे विद्यार्थी दाखिले के लिए आए जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया था। अब तक आवेदन से वंचित रहे छात्रों के लिए निदेशालय की ओर से नए आवेदन के लिए 10 जुलाई को पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। पोर्टल खुलने पर 12वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर 11 से 17 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क सहित दाखिला ले सकेंगे। वहीं, 18 से 24 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग में शामिल हो दाखिला ले सकेंगे।
बॉक्स
यह रहेगा आगामी शेड्यूल
तीसरे चरण में ओपन काउंसलिंग की तिथि - 09 जुलाई
पंजीकरण के पोर्टल दोबारा खुलेगा - 10 जुलाई
100 रुपये विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग - 11 से 17 जुलाई
100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग - 18 से 24 जुलाई।
वर्जन-
स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरे चरण में दाखिले के लिए फीस जमा करवाने का सोमवार को अंतिम दिन रहा। दोनों चरण में करीब 1150 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प-डेस्क व फीस काउंटर लगाए गए हैं। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए निदेशालय की ओर से फीस जमा करवाने का नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है।
- डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य, आर्य पीजी महाविद्यालय।
- स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई। मुख्य पाठ्यक्रमों में करीब 70 फीसदी सीटों पर दाखिला हो चुका है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए 15 फीस काउंटर बनाए गए हैं। 09 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होगी।
- डॉ. अनुपम अरोड़ा, प्राचार्य, एसडी महाविद्यालय।
विज्ञापन

Trending Videos
दाखिले में कमी का मुख्य कारण दूसरी मेरिट सूची में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रहना रहा। वहीं, कुछ युवा सीयूईटी के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। शहर के प्रमुख कॉलेजों में आर्य कॉलेज में अब तक करीब 1150, एसडी कॉलेज में करीब 960, आईबी कॉलेज में करीब 620 जबकि देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में 370 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। सोमवार को अंतिम दिन होने के बावजूद विद्यार्थियों ने दाखिला लेने में कम दिलचस्पी दिखाई। जिले के 14 कॉलेजों में 11260 सीटों पर दाखिला होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्य कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी पंकज चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण की मेरिट सूची में कम छात्रों के नाम रहे जिससे दाखिले में कमी आई। वहीं, कई विद्यार्थी सीयूईटी की परीक्षा पास कर उसमें दाखिला लेना चाहते थे। मेधावी विद्यार्थियों का रूझान रोजगार परक पाठ्यक्रमों की ओर ज्यादा है। इसी वजह से कॉलेजों में भी बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में 75 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी जा चुकी हैं। कुछ विद्यार्थी जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं।
आवेदन से वंचित छात्रों के लिए 10 को खुलेगा पोर्टल
पंकज चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में दाखिले के अंतिम दिन कई ऐसे विद्यार्थी दाखिले के लिए आए जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया था। अब तक आवेदन से वंचित रहे छात्रों के लिए निदेशालय की ओर से नए आवेदन के लिए 10 जुलाई को पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। पोर्टल खुलने पर 12वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर 11 से 17 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क सहित दाखिला ले सकेंगे। वहीं, 18 से 24 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग में शामिल हो दाखिला ले सकेंगे।
बॉक्स
यह रहेगा आगामी शेड्यूल
तीसरे चरण में ओपन काउंसलिंग की तिथि - 09 जुलाई
पंजीकरण के पोर्टल दोबारा खुलेगा - 10 जुलाई
100 रुपये विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग - 11 से 17 जुलाई
100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क सहित ओपन काउंसलिंग - 18 से 24 जुलाई।
वर्जन-
स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरे चरण में दाखिले के लिए फीस जमा करवाने का सोमवार को अंतिम दिन रहा। दोनों चरण में करीब 1150 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प-डेस्क व फीस काउंटर लगाए गए हैं। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए निदेशालय की ओर से फीस जमा करवाने का नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है।
- डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य, आर्य पीजी महाविद्यालय।
- स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई। मुख्य पाठ्यक्रमों में करीब 70 फीसदी सीटों पर दाखिला हो चुका है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए 15 फीस काउंटर बनाए गए हैं। 09 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होगी।
- डॉ. अनुपम अरोड़ा, प्राचार्य, एसडी महाविद्यालय।