सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Councillors created a ruckus in the Nagar Palika meeting, 35 agendas were passed without discussion

Panipat News: नपा बैठक में करीब पार्षदों ने किया जमकर हंगामा, 35 एजेंडे बिना चर्चा के पारित

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:06 AM IST
विज्ञापन
Councillors created a ruckus in the Nagar Palika meeting, 35 agendas were passed without discussion
समालखा। समालखा नगरपालिका की सात महीने के बाद हुई साधारण बैठक हंगामेदार रही। करीब दो घंटे तक चली बैठक में पार्षदों के निशाने पर अधिकारी रहे। शहर में पिछले तीन साल से विकास कार्य न होने का ठिकरा अधिकारियों के सिर फोड़ा। चेयरमैन अशोक कुच्छल ने भी पार्षदों के साथ सुर में सुर मिलाए। वहीं 35 मुद्दों पर आधारित एजेंडे पर पार्षदों ने चर्चा तक नहीं की। पार्षदों ने एक सुर में साफ कहा कि पहले तीन साल में जिन विकास कार्यों के टेंडर लगाए हैं, उनके वर्क आर्डर जारी करें। इसके बाद ही नए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इनको बाद में पारित कर दिया गया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

शहर में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगरपालिका की इस साल की पहली साधारण बैठक चेयरमैन अशोक कुच्छल की अध्यक्षता में निर्धारित समय 11 बजे शुरू हुई। यह करीब एक बजे हंगामे के साथ ही खत्म हुई। वार्ड-11 की पार्षद नीतू विपिन छाबड़ा को छोड़कर सभी पार्षद मौजूद रहे। पालिका बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का प्रतिनिधि तो नही पहुंचे लेकिन समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना की और से दो प्रतिनिधि विजय शेखर व राकेश अहलावत ने विधायक की उपस्थिति दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

करीब दो घंटे तक चली बैठक में पार्षदों ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, पानी निकासी, स्ट्रीट लाइट व स्टील के बैंचों की बंदरबांट तथा अधिकारियों पर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।

पार्षद कप्तान छौक्कर व विनोद वाल्मीकि ने जीटी रोड पर नगरपालिका की 640 वर्ग गज जमीन कब्जाने के मामले में एक अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए पालिका अधिकारियो पर एनडीसी व नक्शा पास करने की एवज में लाखों रुपये घूस खाने के आरोप लगाए। वहीं पालिका द्वारा अस्पताल का मामला एसडीएम कोर्ट में डालने के अलावा की कार्यवाई का जवाब मांगा। पार्षद संजय गोयल व पीयूष गर्ग ने पुराना थाना रोड का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि थाना रोड का वर्क आर्डर जारी होने के तीन साल बाद भी काम शुरू नहीं किया। उन्हाेंने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग रखी। लंबी बहस के बावजूद पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद बैठक के आखिर में यह कह कर कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए कि अगर एक महीने के अंदर वर्क आर्डर जारी नहीं हुए तो पार्षद पालिका कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएंगे। इस संदर्भ में पालिका सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि बैठक में रखे सभी 35 एजेंडे पारित किए गए। विधायक फंड से प्रत्येक वार्ड में 20-20 लाख रुपये के काम कराए जाएंगे। ऑनलाइन वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भविष्य में नगर पालिका की हर महीने नियमित बैठक आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed