{"_id":"6944795cfc5fc3409c019d24","slug":"7600-students-will-appear-for-the-foundation-examination-at-22-centres-in-the-district-panipat-news-c-244-1-sknl1016-149048-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जिले के 22 केंद्रों पर 7600 विद्यार्थी देंगे बुनियाद की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जिले के 22 केंद्रों पर 7600 विद्यार्थी देंगे बुनियाद की परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का आयोजन अब 24 की बजाय 26 दिसंबर को किया जाएगा। जिले में खंड स्तर पर 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में करीब 7600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को आयोजन दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। विद्यार्थी 18 से 24 दिसंबर के दौरान अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सुपर-100 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 09 फरवरी तक जारी रहेगी। सुपर-100 परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा , मौलिक शिक्षा व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था सहित परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मिशन बुनियाद परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर को संपन्न हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दोनों कार्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। विद्यार्थियों के पास बुनियाद परीक्षा पास कर आईआईटी व नीट की तैयारी करने का बेहतरीन अवसर है।
स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने विकल्प संस्थान रेवाड़ी के सहयोग से 2018 में सुपर-100 योजना शुरू की थी। इस कार्यक्रम में 10वीं कक्षा के बच्चे पंजीकरण कर सकते हैं। नौवीं की वार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का सुपर-100 में पंजीकरण करना अनिवार्य है। परीक्षा का विषय आठवीं, नौवीं व 10वीं के गणित होंगे।
जारी शेड्यूल के अनुसार मिशन बुनियाद व सुपर-100 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई थी। बुनियाद परीक्षा का आयोजन तीन लेवल पर तथा सुपर-100 परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर होगा। जिले के पांच बुनियाद केंद्र पर कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किए जा रहे लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
बॉक्स
इन केंद्रों पर होगी बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा
खंड बापौली- पांच केंद्र- जीजीएसएसएस बापौली, जीएसएसएस बापौली, जीएसएसएस खोजकीपुर, जीएसएसएस कुराड़, जीएसएसएस सनौली खुर्द।
खंड इसराना- दो केंद्र- जीएमएसएसएस इसराना, जीजीएसएसएस इसराना।
खंड मडलौडा- चार केंद्र- जीजीएसएसएस मडलौडा, जीएमएसएसएसएस मडलौडा, जीएसएसएस नारा, जीएसएसएस सिठाना।
खंड पानीपत- आठ केंद्र- जीएमएसएसएसएस जीटी रोड, जीजीएसएसएस मॉडल टाऊन, जीजीएसएसएस सिवाह, जीजीएसएसएस शिवनगर, जीएमएसएसएसएस उग्राखेड़ी, जीएसएसएस काबड़ी, जीएसएसएस सिवाह, जीएसएसएस तहसील कैंप।
खंड समालखा- तीन केंद्र- पीएमश्री जीएसएसएस भापरा रोड समालखा, पीएमश्री जीएसएसएस पावटी,
जीएसएसएस मच्छरौली।-- -- -- -
-- -- -- -- -- -
वर्जन-
मिशन बुनियाद लेवल.1 परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर करीब 7600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सुपर-100 के लिए पंजीकरण 09 फरवरी तक करवाया जा सकेगा। विद्यार्थियों के पास बुनियाद परीक्षा पास कर आईआईटी व नीट की तैयारी करने का बेहतरीन अवसर है।
- संदीप कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।
Trending Videos
शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सुपर-100 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 09 फरवरी तक जारी रहेगी। सुपर-100 परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा , मौलिक शिक्षा व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था सहित परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मिशन बुनियाद परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर को संपन्न हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दोनों कार्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। विद्यार्थियों के पास बुनियाद परीक्षा पास कर आईआईटी व नीट की तैयारी करने का बेहतरीन अवसर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने विकल्प संस्थान रेवाड़ी के सहयोग से 2018 में सुपर-100 योजना शुरू की थी। इस कार्यक्रम में 10वीं कक्षा के बच्चे पंजीकरण कर सकते हैं। नौवीं की वार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का सुपर-100 में पंजीकरण करना अनिवार्य है। परीक्षा का विषय आठवीं, नौवीं व 10वीं के गणित होंगे।
जारी शेड्यूल के अनुसार मिशन बुनियाद व सुपर-100 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई थी। बुनियाद परीक्षा का आयोजन तीन लेवल पर तथा सुपर-100 परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर होगा। जिले के पांच बुनियाद केंद्र पर कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किए जा रहे लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
बॉक्स
इन केंद्रों पर होगी बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा
खंड बापौली- पांच केंद्र- जीजीएसएसएस बापौली, जीएसएसएस बापौली, जीएसएसएस खोजकीपुर, जीएसएसएस कुराड़, जीएसएसएस सनौली खुर्द।
खंड इसराना- दो केंद्र- जीएमएसएसएस इसराना, जीजीएसएसएस इसराना।
खंड मडलौडा- चार केंद्र- जीजीएसएसएस मडलौडा, जीएमएसएसएसएस मडलौडा, जीएसएसएस नारा, जीएसएसएस सिठाना।
खंड पानीपत- आठ केंद्र- जीएमएसएसएसएस जीटी रोड, जीजीएसएसएस मॉडल टाऊन, जीजीएसएसएस सिवाह, जीजीएसएसएस शिवनगर, जीएमएसएसएसएस उग्राखेड़ी, जीएसएसएस काबड़ी, जीएसएसएस सिवाह, जीएसएसएस तहसील कैंप।
खंड समालखा- तीन केंद्र- पीएमश्री जीएसएसएस भापरा रोड समालखा, पीएमश्री जीएसएसएस पावटी,
जीएसएसएस मच्छरौली।
वर्जन-
मिशन बुनियाद लेवल.1 परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर करीब 7600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सुपर-100 के लिए पंजीकरण 09 फरवरी तक करवाया जा सकेगा। विद्यार्थियों के पास बुनियाद परीक्षा पास कर आईआईटी व नीट की तैयारी करने का बेहतरीन अवसर है।
- संदीप कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।