{"_id":"686d13e9d2c2e0d3de013645","slug":"a-woman-died-in-panipat-due-to-uterine-rupture-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: तीन माह की गर्भवती महिला ने करवाया अबॉर्शन, दो दिन तक नहीं रुकी ब्लीडिंग, गर्भाशय फटने से हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: तीन माह की गर्भवती महिला ने करवाया अबॉर्शन, दो दिन तक नहीं रुकी ब्लीडिंग, गर्भाशय फटने से हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
32 साल की महिला की गर्भपात के दौरान मौत हो गई। यह घटना कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गैर-कानूनी गर्भपात के कारण हुई। गर्भपात के बाद महिला की ब्लीडिंग नहीं रुकी और उसे पेट में तेज दर्द उठा। डिटेल में पढ़ें खबर...

महिला की गर्भपात से मौत
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत के कच्चा कैंप कॉलोनी की रहने वाली 32 साल की महिला का गर्भपात के दौरान गर्भाशय फटने से मौत हो गई। यह घटना कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गैर-कानूनी गर्भपात के कारण हुई। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने कैराना में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैराना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
धोखे से कराया गया गर्भपात
मृतक के भाई ने बताया कि मेरी बहन का निकाह बिजनौर जिले में हुआ था। हमारे जीजा बाहर काम करते हैं। वह तीन महीने की गर्भवती थी। मृतका ने अपनी एक सहेली को इसकी जानकारी दी, जिसने चुपके से गर्भपात कराने का सुझाव दिया। सहेली और दो युवकों ने 3 जुलाई को मेरी बहन को कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाकर उसका गर्भपात करवाया।

धोखे से कराया गया गर्भपात
मृतक के भाई ने बताया कि मेरी बहन का निकाह बिजनौर जिले में हुआ था। हमारे जीजा बाहर काम करते हैं। वह तीन महीने की गर्भवती थी। मृतका ने अपनी एक सहेली को इसकी जानकारी दी, जिसने चुपके से गर्भपात कराने का सुझाव दिया। सहेली और दो युवकों ने 3 जुलाई को मेरी बहन को कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाकर उसका गर्भपात करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
गर्भपात के बाद महिला के पेट में दर्द हुई। परिजनों ने उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि गर्भपात के दौरान महिला का गर्भाशय और आंत फट गए थे, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और इंफेक्शन हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने कैराना में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कैराना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ambala: महावीर पार्क के तालाब में दो किशोरी की डूबने से मौत, टेली का कोर्स करने के बाद घुमने निकली थीं दोनों
गर्भपात के बाद महिला के पेट में दर्द हुई। परिजनों ने उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि गर्भपात के दौरान महिला का गर्भाशय और आंत फट गए थे, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और इंफेक्शन हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने कैराना में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कैराना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ambala: महावीर पार्क के तालाब में दो किशोरी की डूबने से मौत, टेली का कोर्स करने के बाद घुमने निकली थीं दोनों